आज हर किसी के पास स्मार्टफोन है. अपने फोन को दूसरों से बचाने और सुरक्षित रखने के लिऐ आजकल हर कोई पासवर्ड या फिंगरप्रिंट लौक लगाकर रखता है. लेकिन कई बार आपका पासवर्ड आपकी लापरवाही के कारण भी चोरी हो सकता है. कई बार हम अपने दोस्त या अन्य व्यक्ति के सामने अपना फोन अनलौक करते हैं तो उसे आपका पासवर्ड पता चल जाता है.

इसके बाद आपका दोस्त या दूसरा व्यक्ति आपकी निजी जानकारी को ऐक्सेस करने की कोशिश कर सकता है. इस स्थिति से बचने के लिऐ हम आपको ऐक ट्रिक बताने जा रहे हैं जिससे अगर कोई आपका पासवर्ड जान भी जाता है तो वो आपके फोन की जानकारी ऐक्सेस नहीं कर पाऐगा.

ऐप करेगी मदद

इस काम में आपकी मदद Screen Lock- Time Password ऐप कर सकती है. इसके जरिऐ अगर आपका पासवर्ड कोई देख भी लेता है तो भी आपके फोन वह अनलौक नहीं कर पाऐगा. इसका इंटरफेस काफी आसान है.

कैसे करती है काम

इसके लिऐ सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से आपको Screen Lock- Time Password ऐप डाउनलोड करनी होगी.

सबसे पहले आपको Change Security Setting पर क्लिक करना होगा. यहां से आप पासवर्ड का कोई भी पैटर्न चुन सकते हैं.

इसके बाद आपको Disable System Lock के तहत पासवर्ड के औप्शन दिऐ गऐ होंगे. यहां से आप पासवर्ड का फौर्मेट सेलेक्ट कर सकते हैं.

ध्यान रहे अगर आपने करंट टाइम सेलेक्ट किया है तो आपके मोबाइल का करंट टाइम ही आपका पासवर्ड होगा. जैसे जैसे टाइम चेंज होता रहेगा. वैसे वैसे पासवर्ड भी बदलता रहेगा.

इसके बाद आपको Enable recovery passcode पर क्लिक करना होगा. यहां आपको रिकवरी पासवर्ड एंटर करना है. अगर आप पासवर्ड भूल जाते हैं तो यह पासवर्ड काम आऐगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...