गूगल मैप का इस्तेमाल कर किसी भी जगह को ढूंढना अब आपके लिए और भी आसान हो गया है. गूगल मैप्स ने दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में प्लस कोड (Plus Code) लौन्च किया है. यह प्लस कोड गूगल मैप्स पर काम करेगा. कंपनी के मुताबिक हफ्ते भर पहले गूगल ने चुपके से इस फीचर को लोगों के लिए जारी कर दिया था और अब यह आधिकारिक किया गया है. इस फीचर के अलावा गूगल मैप्स वौयस नेविगेशन में छह भारतीय भाषाओं को भी जोड़ा गया है.

गूगल मैप्स नेक्स्ट बिलियन यूजर्स के डायरेक्टर सुरेन रूहेला ने इस इवेंट के दौरान कहा है, ‘गूगल मैप्स में हमारा मकसद हमेशा से लोकेशन से जुड़ी जानकारियों को और्गनाइज करना रहा है और इसे भारतीय यूजर्स के लिए आसान भी बनाया जा रहा है. इस मिशन के लिए ऐड्रेस सर्चिंग ज्यादा अहम है.'

क्या है Plus Code?

अमेरिका जैसे देशों में ऐड्रेस छोटे और आसान होते हैं, जबकि आमतौर पर भारत में ऐड्रेस काफी लंबे होते हैं जिनमें गली नंबर, लैंडमार्क, अपार्टमेंट नंबर और फ्लैट नंबर जैसी जानकारियां होती हैं. इसी तर्ज पर गूगल ने आसानी से ऐड्रेस को ढूंढने के लिए प्लस कोड की शुरुआत की है.

प्लस कोड एक ओपन सोर्स सल्यूशन है यानी आप खुद से अपने घर के ऐड्रेस का प्लस कोड जेनेरेट कर सकते हैं. यह फ्री है और आप इसे आसानी से बना सकते हैं.

https://plus.codes/map/ लिंक पर क्लिक करके आप अपना ऐड्रेस ढूंढ सकते हैं. अगर आपको अपने घर या औफिस का प्लस कोड नहीं मिलता है तो यहां से आप उस जगह का पता लिख कर दर्ज गूगल में सबमिट कर सकते हैं. अप्रूवल मिलते ही आपके घर का प्लस कोड तैयार हो जाएगा जिसे आप किसी को भी दे सकते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...