VIDEO : इस तरह बनाएं अपने होंठो को गुलाबी

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

स्टार्टअप लौंच करने का और अपनी कंपनी पर खुद के मालिकाना हक होने का सपना डिजिटल होते भारत में अब अधिकतर लोग देखते हैं. इसके साथ ही युवाओं समेत हर वर्ग में फ्रीलांस काम करना पहली पसंद बनता जा रहा है. तकनीकी माध्यमों में हो रही लगातार तरक्की ने इस भावना को और बल दिया है.

फ्रीलांसिग काम में युवाओं समेत हर वर्ग को काम चुनने से लेकर काम के घंटे तय करने की आजादी मिलती है. वहीं कुछ लोगों को वरीयता में फ्रीलांस काम पारिवारिक या शारीरिक मजबूरियों के कारण भी होता है. इन सभी वर्गों के लिए फ्रीलांसिंग एक बहुत अच्छा विकल्प है. आज हम आपको फ्रीलांस काम दिलाने वाली ऐसी ही कुछ ऐप के बारे में बताऐंगे, जो आपको घर बैठे काम करने के लिए 'एक्सट्रा मनी' दिलवा सकती हैं.

इन ऐप पर आप अपने काम की कीमत तय कर सकते हैं और आपको हायर करने वाला आपके प्रोजेक्टस देख कर आपको पेमेंट कर देता है. आप अपनी पसंद का काम चुनकर उसपर बिडिंग (काम देने वाले के बजट के अनुसार बोली) कर सकते हैं. काम देने वाले के बजट के अनुसार अगर आप की बोली कम औऱ उसके बजट में हुई तो आपको काम अलौट हो जाता है.

काम मिलने के बाद आपको इसे समय पर पूरा भी करना होता है. इन ऐप में जब आपका पेमेंट किया जाता है, तो कुछ पैसे कमिशन फी के तौर पर भी काटे जाते हैं. यहां आपको उन 5 ऐप के बारे में बताया जा रहा है, जिनको गूगल प्लेस्टोर में यूजर्स ने फीडबैक में ठीक-ठाक रेटिंग दी है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...