मौजूदा समय अधिकांश लोग सोशल साइट का इस्तेमाल करते हैं और ये लोग यहां पर अपनी तस्वीरों को शेयर भी करते हैं. हालांकि कभी कभार फोटो की क्वालिटी लोगों को परेशान करती हैं. यूजर्स की ओर से ये सारी फोटो या तो डीएसएलआर से खीचकर शेयर की जाती है या फिर ये स्मार्टफोन के कैमरे से खींची गईं फोटो होती हैं. ऐसे में कभी-कभी इन फोटो को रिसाइज या फिर क्रौप करना पड़ जाता है, जो कि एक उबाऊ और समय बेकार करने वाला टास्क होता है. अगर आप भी इसी तरह की समस्या से परेशान रहते हैं तो यह खबर बेशक आपके काम की है.

औनलाइन प्लेटफौर्म पर कई ऐसे सौफ्टवेयर मौजूद हैं जिनसे आप इन तस्वीरों को रिसाइज कर सकते हैं. साथ ही, ये सौफ्टवेयर आपकी फोटो के पिक्सल और रेजोल्यूशन को कम नहीं करते. हम अपनी इस खबर में आपको कुछ ऐसी ही सौफ्टवेयर के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं.

technology

PHOTOSHOP (फोटोशौप)

तस्वीरों को रिसाइज करने के लिए फोटोशौप एक बेहतर विकल्प है. साथ ही इसका इस्तेमाल काफी आसानी से किया जा सकता है. इसका इस्तेमाल आप MacOS और विंडोज 10 दोनों में कर सकते हैं. इसमें रिसाइज करने के लिए आपको फोटोशौप को अपने डिवाइस में डाउनलोड करना होगा.

फोटोशौप को डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करें. अब जिस फोटो को आपको रिसाइज करना है उसे ओपन करें. अब फोटोशौप मेनू में ऊपर दिए फाइल को क्लिक करें और उसमें ओपन को सेलेक्ट करें. इसके बाद, अपने फोटो को सेव लोकेशन से सेलेक्ट करें और नीचे-दायीं ओर ओपन बटन पर क्लिक करें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...