नया स्मार्टफोन खरीदने से पहले या बाद में अक्सर लोग पुराने फोन को बेचने का सोचते हैं. इससे नया फोन लेने के लिए पैसो में मदद भी हो जाती है और एक तरह से पैसों की बचत भी हो जाती है. बाजार में भी कई दुकानें या इ-कौमर्स वेबसाइट्स हैं जो पुराने फोन बदलने या बेचने का औफर देते हैं. इसके बदले या तो आपको एक तय अमाउंट मिलता है या नए फोन में डिस्काउंट. ऐसे में कई बार यूजर्स उन बातों को भूल जातें है, जिसके चलते उनके फोन की प्राइवेसी खतरे में पड़ जाती है.

ज्यादातर यूजर्स सोचते हैं कि फोन को फौर्मेट करने के बाद उनका डाटा डिलीट हो गया. लेकिन हैकर्स और साइबर क्रिमिल्स के पास ऐसे कई सौफ्टवेयर होते हैं, जो आपके डाटा को रिस्टोर कर सकते हैं. ये भी हो सकता है कि जिसे आपने अपना पुराना फोन बेचा हो, वो इस सौफ्टवेयर की मदद से आपके डिलीट किए डाटा को रिस्टोर कर ले. ऐसे में हम आपको उन तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके इस्तेमाल से आप अपने डाटा को सेफ तरीके से डिलीट कर सकते हैं.

technology

एंड्रौयड स्मार्टफोन्स से कैसे करें डाटा डिलीट?

गूगल ने अपने औपरेटिंग सिस्टम में कई बदलाव किए हैं. एंड्रौयड 6.0 मार्शमैलो या इससे ऊपर के औपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन में डिफाल्ट इनक्रिप्शन होता है. लेकिन अगर आपका स्मार्टफोन एंड्रौयड 5.1 लौलीपौप या इससे नीचे OS पर काम करता है, तो आपको अपने स्मार्टफोन को इनक्रिप्ट करना होगा.

  • अगर आप गूगल का स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे हैं, तो अपने फोन को इनक्रिप्ट करने के लिए Settings में जाएं और फिर Security & Location में जाएं.
  • सैमसंग स्मार्टफोन के यूजर्स Settings में जाएं, इसके बाद Lock screen और फिर Security Encrypt Phone पर क्लिक करें.
  • फोन को इनक्रिप्ट करने के बाद अपने फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम ऐप में जाकर मैन्युअल sign out करें. इसके बाद अपने फोन के Settings में जाएं और अपने सभी गूगल अकाउंट्स को sign out करें.
  • इसके बाद आप अपने फोन को रिसेट कर सकते हैं.
  • गूगल स्मार्टफोन यूजर्स Settings में जाएं, फिर System में, इसके बाद Reset options और फिर Erase all data पर क्लिक करें.
  • ऐसे ही सैमसंग यूजर्स Settings>General management>Reset >Factory data reset पर जाकर रिसेट करे.
  • Xiaomi यूजर्स के लिए Settings > Additional Settings > Backup & Reset > Factory data reset.
  • अगर आपके पास OnePlus स्मार्टफोन है तब Settings > Backup & Reset > Factory data reset.
  • Honor यूजर्स Settings > System > Reset > Factory data reset पर जाकर अपने डाटा को डिलीट करें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...