सरकार ने पिछले सप्ताह मोबाइल हैंडसेट पर कस्टम ड्यूटी 10 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी कर दी थी. इसके बाद देश के स्मार्टफोन विक्रेताओं में सबसे पहले ऐप्पल ने अपने आईफोन के सभी मौडलों की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. इसमें Apple iPhone SE शामिल नहीं है, क्योंकि कंपनी इसे अपने बेंगलुरू के प्लांट में असेंबल करती है. काउंटर प्वाइंट रिसर्च के एसोसिएट निदेशक (मोबाइल डिवाइस और इकोसिस्टम) तरुण पाठक ने बताया, “जैसा कि उम्मीद थी, ऐप्पल ने आईफोन की कीमतें बढ़ा दी है. यह देखना दिलचस्प होगा कि इस पर भारत में ऐप्पल समुदाय की प्रतिक्रिया क्या होगी.”

पाठक ने आगे कहा, “इससे यह भी संकेत मिलता है कि ऐप्पल को भारत में अपने उत्पादों के निर्माण पर गंभीरता से विचार करना होगा.” दिल्ली में ऐप्पल के अधिकृत विक्रेताओं ने भी कीमतों में बढ़ोतरी की पुष्टि की है. अब iPhone X (64 GB वेरिएंट) खरीदने के लिए 92,430 रुपये खर्च करने होंगे, जबकि पहले यह 89,000 रुपये में उपलब्ध था. वहीं, इसके 256GB वाले वेरिएंट की कीमत बढ़कर 1,05,720 रुपये हो गई है, जबकि पहले यह 1,02,000 रुपये में बिक रहा था.

आईफोन 8 की कीमत अब 66,120 रुपये (64 GB वेरिएंट) और 79,420 रुपये (256 GB वेरिएंट) है. वहीं, आईफोन 8 प्लस की कीमत अब 75,450 रुपये (64 GB वेरिएंट) और 88,750 रुपये (256 GB वेरिएंट) है.

आईफोन 6, 32GB की कीमत 29,500 रुपए है, यह 30,780 रुपए में मिलेगा. आईफोन 6s 32GB की कीमत 40,000 रुपए है, यह 41,550 रुपए में मिलेगा.  आईफोन 6s 128GB की कीमत 49,000 रुपए है, यह 50,650 रुपए में मिलेगा. आईफोन 6s plus 32GB की कीमत 49,000 रुपए है, यह 50,740 रुपए में मिलेगा. आईफोन 6s 128GB की कीमत 58,000 रुपए है, यह 59,860 रुपए में मिलेगा. आईफोन 7 32GB की कीमत 49,000 रुपए है, यह 50,810 रुपए में मिलेगा. आईफोन 7 128GB की कीमत 58,000 रुपए है, यह 59,910 रुपए में मिलेगा. आईफोन 7plus 32GB की कीमत 59,000 रुपए है, यह 61,060 रुपए में मिलेगा. आईफोन 7plus 128GB की कीमत 68,000 रुपए है, यह 70,180 रुपए में मिलेगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...