अगर आपका नंबर अक्सर बिजी आता है, कई बार कौल ही नहीं लगता या फिर आपके नंबर पर कोई कौल करता है और फोन पहुंच से बाहर बताता है तो हो सकता है कि कोई आपका मोबाइल नंबर ट्रैक कर रहा हो. आज हम आपको 4 USSD कोड बता रहे हैं जिनकी मदद से आप यह पता कर सकते हैं कि कहीं आपका फोन ट्रैक तो नहीं हो रहा है?

कोड *#62#

कई बार आपका नंबर no-service या no-answer बोलता है. ऐसे में कोड *#62# को आप अपने फोन में डायल कर पता लगा सकते हैं कि आपका फोन किसी दूसरे नंबर पर री-डायरेक्ट किया गया है या नहीं. कई बार आपका नंबर आपरेटर के नंबर पर री-डायरेक्ट हो जाता है.

कोड *#21#

अपने एंड्रायड फोन में कोड *#21# को डायल करके आप यह जान सकते हैं कि आपके मैसेज, कौल या कोई और डाटा को कहीं दूसरी जगह डायवर्ट तो नहीं किया जा रहा है. अगर आपका कौल कहीं डायवर्ट किया जा रहा होगा तो इस कोड की मदद से नंबर सहित पूरा डिटेल आपको मिल जाएगा.

कोड *#*#4636#*#

कोड *#*#4636#*# की मदद से आप अपने फोन के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. जैसे- फोन में कौन सी बैटरी है, वाई-फाई कनेक्शन टेस्ट, फोन का मौडल, रैम इत्यादि. बता दें कि इन कोड को डायल करने पर आपके पैसे नहीं कटेंगे.

कोड ##002#

कोड ##002# की मदद से आप किसी भी फोन के सभी फौरवर्डिंग को डी-एक्टिव कर सकते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...