आजकल अधिकतर स्मार्टफोन में बड़ी बैटरी या फिर बैटरी औप्टिमाइज करने का फीचर मिल रहे हैं. बावजूद इसके मोबाइल की बैटरी लोगों को काफी परेशान कर रही है. अब सवाल यह है कि आखिर फोन की बैटरी की लाइफ क्यों खराब हो रही है. दरअसल इसके पीछे मोबाइल ऐप का बड़ा हाथ है.

आइए जानें उन 8 एंड्रायड ऐप के बारे में जो मोबाइल की बैटरी सबसे ज्यादा बर्बाद करते हैं.

पहला : कैंडी क्रश सागा

इस लिस्ट में पहला नाम मशहूर गेम कैंडी क्रश सागा का है. सिक्योरिटी और एंटी वायरस साफ्टवेयर तैयार करने वाली कंपनी AVG के मुताबिक यह ऐप सबसे ज्यादा बैटरी खपत करता है. अगर आप भी इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो इसे तुरंत अपने फोन से हटा दें.

दूसरा : पेट रेस्क्यू सागा

इस लिस्ट में दूसरा नाम पेट रेस्क्यू सागा का है. यह ऐप बैटरी के साथ-साथ स्टोरेज और डाटा को लेकर भी दिक्कत पैदा करता है.

तीसरा : क्लैश आफ क्लैंस

तीसरा ऐप 'Clash of Clans' है. यह एक मशहूर वार गेम ऐप है जो बैटरी की जान ले लेता है.

चौथा : गूगल प्ले-सर्विस

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर गूगल प्ले-सर्विस का भी नाम है. AVG के मुताबिक यह ऐप बैटरी, डाटा और स्टोरेज को खत्म करता है.

पांचवा : ओएलएक्स

लिस्ट में 5वें नंबर देश का सबसे बड़ा फ्री क्लासिफाइड ऐप ओएलएक्स है और शापिंग ऐप का है.

छठा : फेसुबक

छठे नंबर पर दुनिया का सबसे बड़ा नेटवर्किंग ऐप फेसुबक है. यह कभी-कभी आपका लोकेशन ट्रैश करता है जिसमें बैटरी खपत होती है.

सातवा : व्हाट्सऐप

इस लिस्ट में व्हाट्सऐप का भी 7वें नंबर पर नाम है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...