सैल्फी के प्रति लोगों में दीवानगी तो काफी समय से देखी जा रही है लेकिन यह दीवानगी बीमारी बन जाएगी किसी को इस बात का पता नहीं था. अभी हाल ही में इंगलैंड में लंकाशायर में एक चौंकाने वाला मामला तब सामने आया जब वहां रहने वाली वेकी वार्टन ने दुनिया से फेसबुक के जरिए गुजारिश की कि वे मेरी बेटी जिसे सैल्फी लेने की बुरी लत लग गई है को इस खतरनाक बीमारी से बचा लें. असल में उन की बेटी कैटलिन अपने आप को खूबसूरत दिखाने के लिए एक दिन में 100 बार सैल्फी क्लिक करती है और जब उसे लगता है कि इस सैल्फी में वह बेहद खूबसूरत लग रही है तो उसे फेसबुक पर अपलोड कर देती है.

इस के लिए वह सिर्फ पोज ही नहीं देती बल्कि हर सैल्फी के लिए अलगअलग तरीके का मेकअप करती रहती है ताकि कोई भी उस की सैल्फी देख कर कमी न निकाल पाए और सब के मुंह से वाह क्या खूबसूरत लड़की है सिर्फ यही निकले.

सुंदर दिखने की चाहत में वह खाना तक स्किप कर देती है क्योंकि उसे लगता है कि वह सुंदर सिर्फ पतली रह कर और मेकअप कर के ही दिख सकती है. बारबार कमर मापना कि कहीं वजन तो नहीं बढ़ गया उस की दिनचर्या में शामिल हो गया है. इस से उस की पढ़ाई चौपट होने के साथसाथ इस का असर उस के दिमाग व शरीर पर भी दिखने लगा है. जब उस की मां अपनी बेटी को इस हाल में देखती है तो परेशान हो कर उसे समझाने की कोशिश करती है कि तुम बिना मेकअप ही ख्ूबसूरत लगती हो और तुम्हें किसी के सामने अपनी खूबसूरती का प्रदर्शन करने की जरूरत नहीं है तो वह इस बात को भी हवा में उड़ा कर अपना वही पुराना रुटीन जारी रखती है. अगर कोई उसे यह बोल दे कि आज तो तुम थोड़ी मोटी लग रही हो तो फिर तो वह इतनी परेशान हो जाती है कि घर में किसी से भी उस का दुख देखा नहीं जाता.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...