घर-घर में डिजिटल क्रांति लाने के लक्ष्य से रिलायंस जियो ने पिछले वर्ष वेलकम औफर के साथ एंट्री की थी. उस दिन के बाद से टेलीकाम क्षेत्र में ऐसा उफान आया की अब तक नहीं थमा. सभी टेलीकाम कंपनियां जियो की टैरिफ दरों से प्रतिस्पर्धा करने की होड़ में सस्ते से सस्ते प्लान्स लेकर आयी. इस प्रक्रिया में सबसे अधिक फायदा यूजर्स को हुआ. आज लोग सिर्फ फ्री व्लायस कालिंग ही नहीं सस्ते डाटा का लाभ उठा पा रहे हैं.

इस क्रांति को देखते हुए मुकेश अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज की वार्षिक जनरल मीटिंग 2017 में 21 जुलाई को जियो फोन लान्च किया था. जियो के 4जी फीचर वाले फोन ने मोबाइल बाजार में हड़कंप मचा दिया है, जिसकी प्री-बुकिंग 24 अगस्त से शुरू हो गई थी. 'भारत का स्मार्टफोन' माना जाने वाला जियो फोन 4G इनेबल फीचर फोन है.

जियो का 4G फीचर फोन कैसा होगा, अब इस बात से सस्पेंस खत्म हो गया है. हाल ही में रीलीज हुए एक वीडियो में यह फोन काफी स्टाइलिश नजर आ रहा है. ये दिखने में दूसरे फीचर फोन की तरह है, लेकिन इसमें कई एक्स्ट्रा की दी गई है.

अगर आपने भी जियो फीचर फोन बुक किया है तो देखिए ऐसे पैकिंग में आएगा आपका जियो फोन. इस फोन के साथ और क्या क्या मिलेगा आप खुद ही देख लिजिए.

हम यहां पर इस फीचर फोन से जुड़ी जरूरी बातें और उस सवालों के बारे में बता रहे हैं, जो आपके लिए जानना बेहद जरूरी है.

जियो फीचर फोन की खासियत

इस फीचर फोन में कम्‍पैक्‍ट डिजाइन, 4वे नेवीगेशन, एसडी कार्ड स्लाट जैसी कई सुविधाएं हैं. कुछ खास सहूलियतों पर एक नजर.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...