कंप्यूटर और लैपटौप में लोग अपने फोटो, विडियो और डौक्युमेंट जैसे महत्वपूर्ण डेटा रखते हैं. कई बार अनजाने में डिलीट होने या हार्ड ड्राइव व पीसी के औपरेटिंग सिस्टम क्रैश होने पर ये महत्वपूर्ण डेटा गायब हो जाते हैं. यहां हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप पीसी या लैपटौप से डिलीट हो चुके डेटा को रिस्टोर/रिकवर कर सकते हैं.

पहला तरीका: विंडोज में मौजूद फीचर से

विंडोज औपरेटिंग सिस्टम में ‘Restore the previous version’ नाम का फीचर होता है. यह फीचर किसी खास फोल्डर या ड्राइव में हाल में हुए सभी बदलावों को स्कैन करता है और यूजर्स को रिस्टोर करने की सुविधा देता है. डेटा रिस्टोर करने के लिए इन स्टेप्स को फौलो करें-

- स्टार्ट बटन क्लिक करके this PC को खोलें. इसके बाद this PC पर क्लिक करें.

- उस फोल्डर को खोलें, जहां फाइल थी.

- इसके बाद फाइल या फोल्डर पर राइट क्लिक करें और 'Restore previous version' विकल्प पर क्लिक करें.

- अब यह फाइल या फोल्डर के उपलब्ध वर्जन को दिखाएगा.

- फाइल या फोल्डर के वर्जन को सिलेक्ट करें और रिस्टोर करने के लिए 'Restore' बटन पर क्लिक करें.

दूसरा तरीका: थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर की मदद से

अगर पहला तरीका काम नहीं करता है, तो easeUS partition, Recuva, Rescue Pro जैसे थर्ड पार्टी सौफ्टवेयर की मदद लें. इनमें से किसी भी सौफ्टवेयर को आप आसानी से डाउनलोड और इंस्टौल कर सकते हैं. इसके बाद उस सौफ्टवेयर पर जाएं. अब उस ड्राइव या फोल्डर को सिलेक्ट करें, जहां फाइल थी. इसके बाद उस फाइल फौर्मेट को सिलेक्ट करें, जिसे आप रिकवर करना चाह रहे हैं और स्कैन पर क्लिक करें. स्कैन पर क्लिक करते ही उस फोल्डर या ड्राइव से डिलीट किए गए सभी डेटा सर्च हो जाएंगे. सौफ्टवेयर का स्कैनिंग प्रोसेस पूरा होने के बाद सभी फाइल को सिलेक्ट कर सेव कर लें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...