स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो ने अपना  R15x हैंडसेट अपनी चीन की आधिकारिक ई-काैमर्स वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है.  इस फोन का स्ट्रक्चर बिल्कुल ओप्पो K1 की तरह लगता है. इसकी खासियत फिंगरप्रिंट, इन-डिस्प्ले सेंसर, स्टाइल नाच, वाटरड्रप, वर्टिकल, ड्यूल कैमरा, सेटअप और ग्रेडिएंट कलर डिजाइन है.

ओप्पो R15x के फीचर्स

यह फोन एंड्रॉइड 8.1 आरियो पर आधारित कलरओएस 5.2 पर काम करता है. इसमें 6.4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसका स्क्रीन टू बौडी रेश्यो 91 फीसद है. इस लिस्टिंग में प्रोसेसर के बारे में जानकारी नहीं दी गई है लेकिन फोन क्वालकौम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिए जाने का दावा किया गया है. इस पर कौर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है. यह फोन 6 जीबी रैम और 128 जीबी दी गई है.

इसे 3डी कर्वड डिजाइन के साथ पेश किया गया है. इस फोन में 6.41 इंच का हेलो फुलव्यू FHD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. इसके बेजल्स 1.6 एमएम और आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है. इसके साथ ही इसका स्क्रीन-टू-बौडी रेश्यो 91.27 फीसद है. फोन को स्टारी नाइट और डैजलिंग गोल्ड कलर वेरिएंट में पेश किया गया है. वहीं, इसमें 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है. फोन को पावर देने के लिए 3500 एमएएच की बैट्री दी गई है.

ओप्पो R15x की कीमत

इस फोन की कीमत 2499 चीनी युआन यानी रुपए में करीब 26,400 रुपये हुआ. इसे भारत में कब लौन्च किया जाएगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है. कीमत के आधार पर इस फोन की टक्कर विवो V11 Pro से हो सकती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...