मैसेजिंग ऐप वाट्सऐप में आए दिन कुछ ना कुछ नया अपडेट होते रहता है. वाट्सऐप ने अपने iOS और ऐंड्रायड यूजरों के लिए नया फीचर लान्च कर दिया है.

जानना चाहते हैं पढ़े जा चुके मैसेज के लिए दो ब्लू टिक के अलावा क्या-क्या ऐड हुआ है आपके फेवरिट ऐप वाट्सऐप में? तो पढ़ें यह पूरी खबर और जानें वाट्सऐप से जुड़े ये काम के टिप्स और ट्रिक्स.

कलर्ड टेक्स्ट स्टेटस अपडेट

अब आप वाट्सऐप पर फेसबुक जैसे रंगीन बैकग्राउंड वाले स्टेटस अपडेट डाल सकते हैं. कलर्ड स्टेटस डालने के लिए आपको स्टेटस टैब पर जाना होगा. दाईं तरफ कैमरे के ऊपर पेन का आइकन है. उसपर टैप करने पर आपको यह कलर्ड स्टेटस डालने का आप्शन मिलेगा. नीचे की तरफ एक कलर पैलट और टेक्स्ट का फान्ट सिलेक्ट करने का विकल्प नजर आएगा. इनके साथ स्माइली लगाने का भी आप्शन होगा.

अभी यह अपडेट पूरी तरह रोलआउट नहीं हुआ है, इसलिए संभव है कि आपके डिवाइस तक पहुंचने में इसे कुछ वक्त लगे.

वाट्सऐप टेक्स्ट को करें फार्मेट

वाट्सऐप पर आप पहले भी टेक्स्ट को बोल्ड या इटैलिक कर सकते थे, उसका रंग बदल सकते थे, लेकिन अब यह और भी आसान हो गया है. टेक्स्ट में जिस शब्द को बोल्ड करना चाहते हैं उसपर देर तक प्रेस कीजिए ऊपर आप्शनों में 3 डाट दिखेंगे. उनपर टैप कीजिए, और ये सभी आप्शन आपके सामने होंगे.

वाट्सऐप पर ऐसे सर्च करें ईमोजी

वाट्सऐप पर आप अब किसी शब्द को लिखकर उससे जुड़े ईमोजी ढूंढ सकते हैं. मसलन इस तस्वीर में क्राइंग लिखकर ढूंढने पर आंसू वाले सभी ईमोजी दिखने लगे. ईमोजी के नीचे सर्च का आइकन नजर आएगा. वहां जाकर आप ईमोजी ढूंढ सकेंगे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...