दिनपर दिन हमारे रोजमर्रा की जिंदगी में इंटरनेट और मोबाइल की अहमियत बढ़ती जा रही है. ऐसे में हम अपने फोन और लेपटौप पर कई तरह के पासवर्ड डालकर रखते हैं. जो भी सोशल साइट्स का इस्तेमाल करते हैं उनमें भी पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं. पर क्या ये पासवर्ड सुरक्षित हैं. शायद इसका जवाब हममें से कोई नहीं दे सकता, लेकिन फिर भी पासवर्ड को सुरक्षित रखने के लिए अपनी तरफ से हर संभव प्रयास जरूर कर सकता है. आइए आपको बताते हैं इंटरनेट और मोबाइल पर सुरक्षित पासवर्ड रखने के लिए आप क्या करें और क्या नहीं.

क्या ना करें

  • सबसे जरूरी बात है कि एक ही पासवर्ड को एक से ज्यादा वेबसाइट के लिए इस्तेमाल ना करें वरना एक ताला टूटते ही सारे तालें खुल जाएंगे.
  • पासवर्ड को कागज पर लिखकर या फोन या कंप्यूटर पर स्टोर मत कीजिए.
  • पत्नी, बच्चे, अपार्टमेंट, फेवरिट फुटबौल क्लब वगैरह को भी अपना पासवर्ड बनाने से बचें जिन्हें लोग भांप सकते हैं और उसका फायदा उठा सकते हैं.
  • भूलकर भी 123456, 0000, 2468 या wxyz जैसे पासवर्ड इस्तेमाल न करें. कोई भी हैकर सबसे पहले ऐसे ही पासवर्ड ट्राई करते हैं, और कई बार सफल भी हो जाते हैं.

क्या करें

  • जितना लंबा और स्पेशल कैरेक्टर वाला पासवर्ड होगा, वह उतना ही सुरक्षित होता है.
  • अगर आप अंग्रेजी के शब्द और नंबर के अलावा उसमें एक-दो शब्द दूसरी भाषा के डाल देंगे तो पासवर्ड अधिक सुरक्षित हो जाएगा.
  • अगर आप पासवर्ड कागज पर लिखकर रखते हैं तो उसे पासवर्ड की तरह नहीं बल्कि किसी और शक्ल में लिखकर रखें जिसे सिर्फ आप ही समझ पाएं. मिसाल के तौर पर आप उसे उल्टा लिख सकते हैं या उसमें हर दूसरा या तीसरा कैरेक्टर गलत लिख सकते हैं, जिसे सही पढ़ने का तरीका सिर्फ आपको आता है.
  • हो सके तो अपने पासवर्ड कागज की बजाय आनलाइन लाकर में रखें. LastPass, SplashID Safe, 1Password जैसे सौफ्टवेयर स्टोर आपके पासवर्ड इनक्रिप्ट करके सुरक्षित रखते हैं.
  • VIDEO : पीकौक फेदर नेल आर्ट

    ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...