चूंकि अब पूरी तरह से गर्मी आ चुकी है, तो गर्मी से बचने की तैयारी भी जबरदस्त होनी चाहिए. क्यों सही कहा ना. आपको तो मालूम ही होगी कि बाजार में हर सीजन पर खुछ ऐसे इलेक्ट्रानिक गैजट्स आते हैं, जो आपको मौसम की मार से बचाते हैं. जब मौसम में तपिश बढ़ने लगती है तो कूलर और एसी की डिमांड भी बढ़ने लगती है. हमें धीरें धीरें एसी की जरूरत महसूस होने लगती है और हम जल्द से जल्द उसे खरीदने की सोचते हैं.

ऐसे में अगर आप एयर कंडिशनर खरीदने की सोच रहे हैं और इन सवालों में उलझे हुए हैं कि कौन सा एसी खरीदा जाए? एसी की क्षमता क्या हो? और कौन सा वेरिएंट आपके लिए बेहतर होगा?तो आपके लिए हमारे पास इसके कुछ जवाब हैं.

आइये जानें वो खास बात जिनपर ध्यान देकर आप अपने लिए सही एसी का चुनाव कर सकते हैं-

साइज या कैपेसिटी

एसी खरीदते समय सबसे बड़ी उलझन उसके साइज या कैपेसिटी को लेकर होती है. यह सीधे तौर पर कमरे, हाल या उस स्थान के साइज पर निर्भर करता है, जहां एसी को लगाया जाना है. स्क्वायर फीट के लिहाज से अगर आपके कमरे का फ्लोर 90Sqft से छोटा है तो आपके लिए 0.8 टन का एसी पर्याप्त है. जबकि 90- 120Sqft वाली जगह के लिए 1.0 टन का एसी, 120-180Sqft जगह के लिए 1.5 टन का एसी और 180Sqft से बड़ी जगह के लिए 2.0 टन का एसी खरीदना सही रहेगा.

विंडो, स्प्लिट या पोर्टेबल ए.सी.

आजकल तो दुनियाभर की तमाम छोटी-बड़ी कंपनियां इनका निर्माण कर रही हैं. विंडो और स्प्लिट के बाद अब पोर्टेबल एसी भी बाजार में आ गए हैं. ए.सी. के तीनों वेरिएंट की अपनी-अपनी खूबियां हैं. तो आइये जानें कौन सा एसी आपके लिए रहेगा सही-

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...