अगर आप भी गूगल की सोशल साइट Google+ का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए बुरी खबर है, क्योंकि गूगल अब गूगल प्लस को बंद करने जा रहा है. यहां गौर करने वाली बात यह है कि 5 लाख यूजर्स का डाटा लीक होने का खुलासा होने के बाद गूगल ने जी प्लस को बंद करने का फैसला लिया है. इस खुलासे के बाद गूगल की स्वामित्व कंपनी अल्फाबेट का शेयर 1 फीसदी तक गिरा. वहीं गूगल ने अपने ब्लाग में इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि किसी भी यूजर के डाटा के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है.

डाटा लीक होने की रिपोर्ट पर कानूनी फर्म फ्राइडमैन साइजेन के प्रबंध निदेशक जैकब लेहमन ने कहा, 'उपयोगकर्ताओं को इस बात का अधिकार है उनकी किसी भी जानकारी का कहीं इस्तेमाल हो रहा है तो उन्हें सूचित किया जाए. जैसा कि फेसबुक और कैंब्रिज एनालिटिका के संबंध में हुआ था.' वैसे आपको बता दें कि गूगल प्लस का केवल आम वर्जन ही बंद हो रहा है, जबकि जो कंपनियां जीसूट का इस्तेमाल कर रही हैं, उनका गूगल प्लस बंद नहीं होगा.

बता दें कि साल 2011 में गूगल ने गूगल प्लस को फेसबुक की टक्कर में लांच किया था. उस समय फेसबुक के विज्ञापन पॉलिसी को ध्यान में रखते हुए ही गूगल ने जी प्लस को लांच किया था ताकि यूजर्स की गतिविधियों के आधार पर उन्हें विज्ञापन दिखाया जाए. गूगल ने गूगल प्लस के लिए बकायदा फेसबुक के स्टेटस और न्यूज फीड फीचर को कॉपी भी किया था. गूगल ने अगस्त में भी गूगल प्लस का फ्री वर्जन बंद अमेरिकी नीति निर्माताओं के दवाब में आकर बंद कर दिया है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...