गूगल ने मई में अपना नया औपरेटिंग सिस्टम पेश कर दिया था. अब इसके असली नाम और फीचर्स का भी पता चल गया है. इस औपरेटिंग सिस्टम का नाम पाई (Pie) है. इसमें कुछ फीचर्स भी जोड़े गए हैं जो फोन में काम को और आसान कर देंगे. यह नया औपरेटिंग सिस्टम iPhone X की डिस्प्ले की तरह आने वाले स्मार्टफोन्स को भी सपोर्ट करेगा.

नोटिफिकेशन एंड स्मार्ट रिप्लाई: नोटिफिकेशन में ही अब और फीचर जोड़ दिए हैं. नए औपरेटिंग सिस्टम में स्मार्ट रिप्लाई का विकल्प दिया गया है. इसके अलावा नोटिफिकेशन में ही फोटो भी दिखाई दे जाएगी. अभी, यूजर्स को नोटिफिकेशन में मौज़ूद अटैचमेंट को देखने के लिए नोटिफेकिशन को खोलना पड़ता है.

नोच डिस्प्ले: अब काफी एंड्रायड स्मार्टफोन्स में iPhone X की तरह डिस्प्ले दी जा रही है. यह उन सभी स्मार्टफोन्स को सपोर्ट करेगा. इसमें पूरी डिस्प्ले का इस्तेमाल होगा. एंड्राइड पाई आपको डेवलपर मोड इनेबल करने के बाद यह कैसा दिख सकता है इसका एक प्रिव्यू देता है. डेवलपर औप्शन के तहत ड्राइंग सेक्शन पर नीचे स्क्रॉल करें, “कटआउट के साथ डिस्प्ले अनुकरण करें” टैप करें, फिर आकार चुनें.

औफिशियल डार्क मोड: गूगल ने अब सेटिंग्स ऐप में औफिशियल डार्क मोड को भी जोड़ दिया है. डार्क मोड के लिए पहले वॉलपेपर पर भरोसा करने के बजाय, यूजर्स अब तय कर सकते हैं कि हमेशा डार्क मोड, लाइट मोड का उपयोग करना है या फोन को स्वयं तय करना है या नहीं.

स्क्रीन शाट्स: नए एंड्रायड सिस्टम में स्क्रीन शाट लेना और आसान हो जाएगा. अब पावर बटन को होल्ड करके स्क्रीन पर टैप करने से स्क्रीन शाट लिया जा सकेगा. हालांकि स्क्रीनशाट लेने का पुराना तरीका भी जारी रहेगा. स्क्रीनशाट के साथ ही एडिट का भी ऑप्शन आएगा. एडिट को सिलेक्ट करके स्क्रीनशाट को एडिट किया जा सकता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...