गूगल इंडिया ने कुछ ही दिन पहले देश में नेबरली (Neighbourly) नामक एक नया ऐप शुरू किया. इस ऐप के जरिए लोग अपने आसपास की जानकारी हासिल कर पाएंगे. गूगल की ओर से कहा गया कि इस ऐप से लोगों को अपने क्षेत्र की जानकारी आसानी से मिलेगी और वे यह पता कर पाएंगे कि उनके आपपास में बच्चों के लिए सबसे सुरक्षित पार्क कौन सा है. इसके अलावा बच्चों के लिए निजी ट्यूशन सेंटर की तलाश भी लोग इस ऐप की मदद से कर पाएंगे. इसी प्रकार लोग इस ऐप के जरिए अपने आसपास की कई अन्य तरह सूचनाएं प्राप्त कर सकते हैं.

इस ऐप पर लोग अपने सवाल टाइप कर या बोलकर जवाब प्राप्त कर सकते हैं. गूगल ने कहा, 'ऐप पर आप अपनी निजी जानकारी दिए बगैर सवाल कर सकते हैं. नेबरली पर आपके सवाल तुरंत आपके सही पड़ोसी के पास पहुंच जाते हैं और वे वापस संबंधित जवाब और सूचनाएं आपको ऐप के जरिए देते हैं.

गूगल इंडिया ने एक ट्वीट के जरिए कहा, “मुंबई में आज इस ऐप का बीटा वर्जन उपलब्ध है. अगर आप किसी अन्य शहर में हैं तो वेटिंग लिस्ट में शामिल हो जाइए.” गूगल के नेक्स्ट बिलियन यूजर टीम के ग्रुप प्रोडक्ट मैनेजर जोश वुडवार्ड ने एक बयान में कहा, “नेबरली के साथ हम गूगल के मिशन को आगे बढ़ाते हुए एक नई तरीके की तलाश कर रहे हैं, जिससे दुनियाभर की सूचनाओं को संगठित किया जा सके.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...