आज जब न्यूक्लियर फैमिली का दौर है और उसमें भी पतिपत्नी कामकाजी रिवाज में घर छोड़ने पर मजबूर हैं, तब बच्चों को कौन संभाले यह सवाल दिनोंदिन बड़ा होता जा रहा है. इतना बड़ा कि पतिपत्नी के बीच टकराव और अलगाव के हालत भी पैदा कर रहा है. इसके अलावा बच्चों की सुरक्षा भी बड़ा मसला है. उन्हें सुरक्षित माहौल देते हुए खेलकूद के लिए बाहर ले जाना. ग्रुप में शामिल करना, डेकेयर या किसी करीबी की देखरेख में छोड़ना जैसे काम भी करने पड़ते हैं. लेकिन हर मांबाप चाहते हैं कि वे कहीं भी हो पर उन पर नजर रख सकें, उनकी लोकेशन ट्रैक कर सकें. यहां कुछ ऐप्स आती हैं जो स्मार्ट पैरेंटिंग का दावा करने के साथ अपनी ऐप्स की तकनीकी दक्षता के बल पर बच्चों की सुरक्षा का वादा करती हैं. यह सही है कि आप बच्चों की फोन गतिविधि की निगरानी कर उनके लोकेशन, ट्रैक भी कर सकते हैं.

लेकिन क्या ऐप्स इतने कारगर हैं, लेट्स फाइंड आउट..

स्टडी मोनिटर- इसे छात्र, माता-पिता और शिक्षकों द्वारा अपने अपने फोन्स में डाउनलोड किया जा सकता है. प्लस पौइंट यह है कि इसे छात्र की उपस्थिति को ट्रैक करने और उनकी निगरानी करने के लिए किया जाता है ताकि वे छात्रों को बेहतर शिक्षा प्रदान कर सकें. ऐसी सिंपल ऐक्टिविटीज़ होती हैं, जो रोजाना के अनुभवों में काम आनेवाले मैथ्स और शैक्षिक स्किल को बढ़ाती हैं. चूंकि ऐप विज़ुअलाइजेशन के माध्यम से सीखने के काम भी आती है लिहाजा यह पढने-लिखने के विकल्प भी देती है. बशर्ते सतर्कता से इस के फीचर्स इस्तेमाल किये जाएं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...