आज के समय में जब हमें कुछ सर्च करना होता है तो हम सीधे गूगल पर सर्च करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है google में कुछ ऐसे ट्रिक्स और सीक्रेट हैं जिन्हें टाइप करने के बाद कभी google को आप पानी में डूबते हुए देखेंगे तो कभी पूरा का पूरा पेज ही उल्टा पुल्टा हो जाएगा.

ये कुछ ऐसे सीक्रेट ट्रिक्स हैं जिन्हें बहुत कम लोग ही जानते हैं. आइए आप भी जानिए ऐसे ही कुछ अनजाने व मजेदार गूगल ट्रिक्स.

Google In 1980

इस ट्रिक से आप जान सकते हैं कि गूगल जब स्टार्ट हुआ था तब किस तरह का दिखता था और कैसे काम करता था. गूगल पर Google in 1980 लिखकर I’m Feeling Lucky पर क्लिक करते ही फोटो में दिख रहा पेज खुल जाएगा और आप महसूस व देख पाएंगे कि 1980 में गूगल कैसा था.

Google Dinosaur Game

अगर आपका इन्टरनेट नहीं चल रहा और आप बोरियत महसूस कर रहे हों तो ये औफलाइन गेम आप बिना इंटरनेट के भी खेल सकते हैं. याद रखें ये गेम सिर्फ तभी चलेगा जब आप औफलाइन होंगे यानी कि जब आपका इंटरनेट नहीं चल रहा होगा. जब आपका इंटरनेट बंद हो और आप गूगल में कुछ भी सर्च कर रहें हों तब आपको ये error मैसेज दिखाई देगा Unable to Connect to the internet. बस तब आप ये डायनासोर वाला गेम खेल सकते हैं.

Google Snake

गूगल स्नेक एक ऐसा गेम है जो अमूमन हर किसी ने खेला ही होगा. देर किस बात की गूगल ट्रिक्स की मदद से कीजिए अपने बचपन की यादें ताजा करें. गूगल पर Google Snake लिखकर I’m Feeling Lucky पर क्लिक करें और गेम खेलें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...