वौच या घड़ी आजकल सिर्फ समय देखने के लिए ही है बल्कि और भी कई कामों के लिए उपयोग में आती है. एप्पल वौच इसका एक उदाहरण है. इससे न केवल आप टेक्स्ट सेंड कर सकते हैं बल्कि अपने वर्क से सम्बंधित भी कई काम इससे पूरे किये जा सकते हैं. अगर आपके पास भी एप्पल वौच है तो हम आपको इसके कुछ ऐसे सीक्रेट टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे आप इसका और भी बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे.

कस्टमाइज करें एप स्क्रीन

एप्पल वौच की एप स्क्रीन को कस्टमाइज किया जा सकता है. स्क्रीन को एप के जरिए कस्टमाइज किया जा सकता है. इसी के साथ आप स्क्रीन का स्क्रीनशौट भी ले सकते हैं. यह ठीक आईफोन की ही तरह काम करता है. पावर बटन और क्राउन को एक साथ प्रेस करें. इसके बाद स्क्रीन फ्लैश होगी और स्क्रीनशौट एप पर सेव हो जाएगा.

लिख सकते हैं जेनरिक मैसेज

एप्पल वौच पर मैसेज रिप्लाई टाइप नहीं किया जा सकता और यूजर्स हर बार सिरी को निर्देश देना नहीं चाहते. लेकिन इसका भी एक उपाय है. आप जेनरिक मैसेज लिख कर वौच से सेंड कर सकते हैं.

हार्ट रेट नापे

इसके अलावा अधिकतर यूजर्स को यह पता है की हार्ट रेट को एक्सरसाइज एप से ही नापा जा सकता है. लेकिन इसका एक तरीका और है. वौच फेस को एक बार ऊपर की ओर स्वाइप और एक-दो बार दाएं-बाएं स्वाइप करने से भी हार्ट रेट पता लगाया जा सकता है. जब तक आपको हार्ट रीडर स्क्रीन ना दिखने लगे तब तक स्क्रीन को टैप करके रखें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...