आप भी लगभग हर रोज लैपटॉप या डेस्कटॉप कम्प्यूटर का इस्तेमाल करते होंगे. यूं तो इसके कीबोर्ड में बहुत सी कीज या बटन होती हैं, पर ऐसे बहुत कम लोग हैं जो इन सभी कीज के सारे फंक्शनस जानते हैं.

इन सभी में सबसे खास होती हैं एफ कीज, जो एक से लेकर बारह तक हर सिस्टम कीबोर्ड में मौजूद होती हैं. हर कम्प्यूटर के कीबोर्ड की पहली या दूसरी लाइन में F1 से F12 तक की होती हैं. आप में से बहुत से लोगों को इनके सारे कार्य मालूम होंगे और कुछ लोंगो को इन सभी कीज के कार्यों के बारे में पूरी जानकारी नहीं होगी.

तो क्या आप जानते हैं इनका उपयोग क्या है? अगर नहीं जानते तो, आज हम बताएंगे आपको कि ये एफ कीज के एक से लेकर बारह तक का आपके सिस्टम में क्या उपयोग है.

F1 : कम्प्यूटर को ऑन करते समय इस की को प्रेस करने पर आप कम्प्यूटर सेटअप में पहुंच जाएंगे. यहां से सेटिंग्स को चेक और चेंज किया जा सकता है.

F2 : विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में किसी फाइल को रीनेम करने के लिए इस की का इस्तेमाल किया जाता है. इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में इस की को प्रेस करने पर आप उस फाइल का प्रिंट प्रिव्यू देख सकते हैं.

F3 : विंडोज में इस की का इस्तेमाल करके सर्च बॉक्स खोला जाता है, जिससे किसी भी फाइल या फोल्डर को सर्च किया जा सकता है. इसके अलावा MS-DOS में इस को प्रेस करने पर पहले टाइप की गई कमांड दोबारा टाइप हो जाती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...