जहां एक तरफ दिन प्रतिदिन गाड़ियों और मोटरबाइक्स का चलन बढ़ रहा है वहीं कुछ लोग साइकिल का सहारा लेने लगे हैं. साइकिल चलाने के कई फायदे हैं. साइकिल चलाते हुए हम तंदरुस्त और स्वस्थ रहते हैं साथ ही ट्रैफिक से भी बच जाते हैं.

साइकिल चलाने के इन्हीं फायदों को देखते हुए कई सारी कंपनिया साइकलिंग को प्रोत्साहन देने के लिए माउंटेन बाइक्स रैलियां आयोजित करवाती है जिससे लोगो में इसके इस्तेमाल को लेकर जागरूकता बढती है. आपके भी एक माउंटेन बाइक खरीदनी है लेकिन कौन सी साइकिल बेस्ट है इसका चुनाव आप नहीं कर पा रहे हो तो हमारे पास आपकी इस कंफ्यूजन का सोल्यूशन है.

आइये जानते है टॉप 10 माउंटेन बाइक्स के बारे में.

Giant XTC Advanced 27.5

माउंटेन बाइक की कैटिगरी में Giant का अच्छा-खासा नाम है. इसका लाइट वेट, शानदार लुक बाइक लवर्स को आकर्षित करता है. रफ रोड्स में रफ्तार और कंट्रोल का अद्भुत संगम बनाए रखना इस बाइक की खासियतों में शुमार है.

कीमत: 83,228 रुपए

Trek X Calibre-7

लाइटेस्ट, फास्टेस्ट और स्मार्टेस्ट की श्रेणी में इस बाइक को रखा जाता है. अलग-अलग साइज में ये बाइक्स बाजार में उपलब्ध हैं. इसमें मौजूद हाइड्रॉलिक ब्रेक सिस्टम किसी भी परिस्थिति में बाइक रोकने में सक्षम है.

कीमत: 63,500 रुपए

KHS ALITE 1000

यह जानी-मानी माउंटेन बाइक, एक्सपर्ट्स व बिगिनर्स, दोनों के लिए बेस्ट मानी जाती है. शिमानो ड्राइव ट्रेन, हाइड्रॉलिक डिस्क जैसे फीचर्स से लैस यह बाइक बेस्ट ट्रेल बाइक्स की श्रेणी में आती है.

कीमत: 40,000 रुपए

Specialized Rockhopper Disc

लाइटवेट टायर्स, लॉकेबल फॉर्क जैसे फीचर्स इसे बनाते हैं एक शानदार माउंटेन बाइक. इसे भी आप अपने गैराज में जगह दे सकते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...