यह तो सच ही है कि किसी भी इलेक्ट्रॉनिक सामान को खरीदने से पहले हम कन्फयूज होते हैं और कई बार उसके फीचर्स चेक करते हैं और दूसरे डिवाइस से उसकी तुलना करते हैं. और जब बात लैपटॉप खरीदने की हो तो कई तरह की कन्फ्यूजन का होना लाजमी है. क्या फीचर्स हों, क्या कन्फिगरेशन हो कौन सा प्रोसेसर हो? यह सब सोचने में आपका दिमाग खराब हो जाता होगा.

लेकिन अब आपकी परेशानी को कम करने के लिए यह जानकारी काफी कारगर साबित होगी. एक लैपटॉप खरीददे समय आपको इन बातों पर गौर करना बेहद जरूरी है.

स्टोरेज

आज सभी लैपटॉप न्यूनतम 500GB की स्टोरेज के साथ ही आते हैं जो अमूमन सभी तरह प्रोफेशन में काम करने वाले लोगों के लिए अच्छा विकल्प है. मगर आप अगर फोटोग्राफर हैं या फिल्मों और गेम्स के कलेक्शन के शौकीन हैं तो आप 1 TB स्टोरेज को चुनें.

ऑपरेटिंग सिस्टम

मैक्बुक को छोड़कर ज्यादातर लैपटॉप में विंडोस ऑपरेटिंग सिस्टिम होते हैं. वहीं 50 हजार की कीमत से ज्यादा के लैपटॉप में आपको पहले से ही विंडोस OS मिलेगा जबकी उससे कम की कीमत पर आप विंडोस के अलग-अलग वेरिएंट्स में से कोई एक चुन सकते हैं. हालांकि की कुछ लोग OS अलग से लेते हैं लेकिन ऐसा करने से आपको ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं. ऐसे में विंडोस इन्स्टॉल्ड लैपटॉप लेना बेहतर होगा.

पोर्ट्स

ज्यादा पोर्ट्स वाले लैपटॉप अब ट्रेंड में नहीं है. ऐसे में उन्हें चुनना बेहतर विकल्प होगा जिनमें बेसिक पोर्ट्स हो. इनमें USB 3.0, HDMI, Ethernet, मल्टी कार्ड रीडर और कम्बाइन्ड ऑडियो और माइक्रोफोन जैक होंगे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...