आपके पास आपके गैजेट्स तो होंगे ही जो आपके साथ हमेशा रहते हैं और आप इनकी सुरक्षा के लिए कुछ प्रयास भी करते होंगे. क्या आप अपने गैजेट्स के लिए कुछ घरेलू उपाएं भी करते हैं जिनसे आपके गैजेट्स सुरक्षित रहते हैं. कुछ ऐसे ही घरेलू टिप्स जो आपके गैजेट्स की खास देखभाल करते हैं.

वाई-फाई स्ट्रॉन्ग सिग्नल

वाई-फाई से ज्यादा स्ट्रॉन्ग सिग्नल चाहिए तो यह तरीका अपना सकते हैं. वाई-फाई राउटर के पास सोडा कैन या ऐल्यूमीनियम फॉइल रख दीजिए. सिग्नल थोड़ा बेहतर हो जाएगा.

फोन और पानी

अगर आपका फोन पानी में गिर जाए तो चावल बहुत काम आ सकते हैं. बैटरी निकालकर फोन को कच्चे चावल में रखकर 24 से 48 घंटों तक छोड़ दीजिए.

डीएसएलआर

डीएसएलआर को ड्राई रखना है तो सिलिका जेल पैक काम आएंगे. सिलिका जेल पैक नमी को सोख लेते हैं.

पावर बैंक

पावर बैंक की इफिशंसी बढ़ानी है तो महीने में कम से कम एक बार इसे पूरी तरह से चार्ज करें और फिर डिस्चार्ज होने दें.

स्क्रीन

छोटे-मोटे स्क्रैच वगैरह की वजह से अगर स्क्रीन धुंधली दिख रही है तो कॉटन में थोड़ा सा टूथपेस्ट लेकर साफ करें. डिस्प्ले साफ और बेहतर नजर आएगा.

कीबोर्ड सफाई

लैपटॉप के कीबोर्ड को साफ करने के लिए स्टिकी नोट (पोस्ट-इट नोट) या कागज के छोटे टुकड़े को इस्तेमाल किया जा सकता है.

प्रिंटर

प्रिंटर का कार्टरिज अगर सूख गया है तो इसे हीट-प्रूफ प्लास्टिक बैग में लपेटकर कुछ देर के लिए गर्म पानी में डुबोएं.

लैपटॉप

लैपटॉप अगर गर्म होता है और आपके पास कूलिंग पैड नहीं है तो खाली एग ट्रे का इस्तेमाल किया जा सकता है. अंडों की खाली ट्रे पर रखकर जब आप लैपटॉप इस्तेमाल करेंगे तो उसे पर्याप्त हवा मिलती रहेगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...