पिछले साथ जिफ कैमरा लांच करने वाली कंपनी नेक्‍ट बिग थिंग ने किकस्‍टार्टर में एक नई डिवाइस ले कर आई है, ये हैं 8 यूएस डॉलर का माइक्रोकंप्‍यूटर चिप, इसका आकार ए‍क क्रेडिट कार्ड के बराबर है ,जिसे आप मॉनीटर और कीबोर्ड से अटैच कर सकते हैं. कंपनी का कहना है चिप दुनिया का पहला ऐसा कंप्‍यूटर है जिसकी कीमत 577 रुपए है.

किकस्‍टार्टर कैंपेन में नेक्‍ट बिग थिंग को अब तक 50,000 डॉलर तक की राशि मिल चुकी है, हालाकि कंपनी को 6,20,000 डॉलर यानी 4 करोड़ की जरूरत है जिससे ये इसका आधिकारिक रूप से उत्‍पादन शुरु कर सकते हैं. इसके अलावा नेक्‍ट बिग थिंग एक पॉकेट चिप सर्किट बोर्ड पोर्टेबल भी बना रही है, जिसमें 5 घंटे बैटरी बैकप के लिए 3000 एमएएच बैटरी दी गई है.

चिप माइक्रोकंप्‍यूटर में 1 गीगाहर्ट ऑलविनल आर 8 प्रोसेसर, माली 400 जीपीयू, 512 एमबी रैम, 4 जीबी इंटरनल मैमोरी, यूएसबी पोर्ट, ऑटीजी सपोर्ट, ब्‍लूटूथ, वाईफाई जैसे फीचर दिए गए हैं. इसके साथ इसमें लाइबर ऑफिस, क्रोम ब्राउजर, वेब सर्फ जैसी प्री लोडेड एप्‍लीकेशन दी गईं हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...