वॉट्सऐप और फेसबुक मैसेंजर जैसे ऐप्स के पॉप्युलर होने के बावजूद ऑफिसियल या जरूरी बात कम्यूनिकेट करने के लिए अब भी ईमेल का इस्तेमाल किया जा रहा है. जीमेल दुनिया की सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली सर्विस है. इसमें स्मार्ट सर्च, लेबल सपॉर्ट, हैंगाउट्स और ड्राइव जैसी कई सर्विसेज हैं.

मगर कुछ ईमेल प्रोवाइडर ऐसे भी हैं, जो जीमेल जैसे ही शानदार फीचर्स देते हैं. इनके कुछ फीचर्स तो जीमेल से भी बेहतर है.

आउटलुक डॉट कटम (Outlook.com)

अगर आप माइक्रोसॉफ्ट का ईकोसिस्टम इस्तेमाल करते हैं तो आपको आउटलुक इस्तेमाल करने में कोई दिक्कत नहीं होगी. यह वन ड्राइव और ऑफिस ऑनलाइन जैसे प्रॉडक्ट्स के साथ जुड़कर शानदार अनुभव देता है. इसमें स्वीप, पिन और बिल्ट-इन चैट जैसे कई फीचर्स हैं. इसमें अनलिमिटेड स्टोरेज भी मिलती है.

जोहो (Zoho)

जोहो में कई सारे ऐसे फीचर्स हैं, जो अन्य ईमेल सर्विसेज में नहीं हैं. इसके इंटरफेस में कहीं पर भी कोई ऐड नजर नहीं आता. फ्री अकाउंट में भी नहीं. इसका यूजर इंटरफेस सरल है और आप अपनी पसंद के हिसाब से कई सारे लेआउट चुन सकते हैं.

यह आईएमएपी (IMAP) और एक्सचेंज ऐक्टिवसिंक जैसे ईमेल प्रोटोकॉल्स को सपॉर्ट करता है. डॉक्युमेंट्स एडिट या क्रिएट करने के लिए इसमें अपना सूट (Suite) भी है. इसे भारत के श्रीधर वेंबू ने शुरू किया है. फ्री लेवल पर 5 जीबी का डॉक्युमेंट स्टोरेज स्पेस मिलता है, जिसे अपग्रेड किया जा सकता है.

यानडेक्स (Yandex)

शायद आपने इसका नाम पहले कभी न सुना हो, मगर यह रूस के सबसे बड़े सर्च इंजन यानडेक्स (andex) की मेल सर्विस है. इसमें 10 जीबी का फ्री ईमेल स्पेस मिलता है. कंपनी दावा करती है कि जैसे ही आपके अकाउंट में सिर्फ 200 MB की जगह बचती है, अपने आप 1 जीबी स्टोरेज बढ़ा दी जाती है. इसमें ग्रुप मेसेजिंग, लेबल, फाइल और ऐंटीवाइरस स्कैनिंग जैसे फीचर्स हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...