वर्तमान समय में महिलाओं की सुरक्षा के लिए बहुत से कदम उठाए जा रहें हैं. नई-नई योजनएं तैयार की जा रही है. इसी के चलते कुछ ऐप्स भी तैयार किए गए है जो बेहद किफायती है.

Nirbhaya: Be Fearless

इस ऐप से आप सेट किए गए कॉन्टैक्ट पर इमरजेंसी मैसेज और कॉल कर सकते हैं. इस ऐप पर यूजर सेफ व अनसेफ एरिया का व्यू, मैप पर देख सकते हैं. पावर बटन का यूज कर ऐप में सेव ग्रुप को मैसेज कर सकते हैं.

bsafe

इस ऐप से आप अपनी लोकेशन शेयर कर सकते हैं. साथ ही GPS ट्रेस की सुविधा भी इसमे उपलब्ध है. टाइमर मोड का उपयोग कर ऑटोमैटिक अलार्म सेट कर सकते हैं. आई एम हियर फीचर में आप कहां हैं, यह सिलेक्टेड लोगों को बता सकते हैं. इस ऐप से आप फेक कॉल भी अपने फोन पर कर सकते हैं. अगर आप मुसीबत में फंस जाती हैं, तो गार्जियन बटन को हिट करते ही आपके दोस्तों और फैमिली तक नोटिफिकेशन पहुंच जाएगा. आप उन्हें अपनी लोकेशन के साथ ही वीडियो भी सेंड कर सकती हैं.

Safetipin

यह एक पर्सनल सेफ्टी ऐप है, जिसमें जीपीएस ट्रेकिंग, इमरजेंसी, इम्पोर्टेंट कॉन्टैक्ट नंबर, सेफ लोकेशन के लिए डायरेक्शन जैसे फीचर्स हैं. ऐप में मौजूद पिन सेफ व अनसेफ एरिया को डिस्प्ले करती है. कहीं जाने से पहले एरिया सेफ है या नहीं, सेफ्टी स्कोर से चैक कर सकते हैं. साथ ही आप अपना एक्सपीरियंस शेयर कर दूसरों को भी आगाह कर सकती हैं. इसमें एक डायरेक्टरी भी दी गई है, जिसमें इमरजेंसी हेल्प नंबर है.

iGoSafely

यह ऐप एक पर्सनल सिक्योरिटी अलार्म की तरह काम करता है. अगर आप किसी इमरजेंसी में फंस गई हैं, तो आपको अपना फोन जोर से हिलाना है या अपने हैडफोन को अनप्लग करना है. ऐसा करते ही आपके इमरजेंसी कॉन्टैक्ट्स तक ईमेल या मैसेज पहुंच जाएगा. जब तक आप सीक्रेट कोड नहीं डालती, हर 60 सेकंड में उन तक अपडेट पहुंचती रहेगी. इसमें जीपीएस पोजिशन, स्ट्रीट एड्रेस और 30 सेकंड की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी शामिल है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...