‘सोशल’ शब्द हमारी लाइफ का एक महत्त्वपूर्ण हिस्सा बन गया है. सोशल वर्ल्ड में हम खुद को अपडेट रखने के लिए हर छोटीबड़ी चीजों पर ध्यान देते हैं. पर क्या कभी आप ने अपने सोशल ऐटिकेट्स पर ध्यान दिया है? निश्चित रूप से नहीं दिया होगा. दरअसल हम चैटिंग, कमैंट, लाइक, फोटो अपलोड, स्टेटस अपलोड में इतने ज्यादा बिजी होते हैं कि सोशल ऐटिकेट्स पर हमारा ध्यान ही नहीं जाता. पर रीयल लाइफ की तरह सोशल साइट्स पर भी ऐटिकेट्स जरूरी है. इस से आप की पर्सनैलिटी का पता चलता है. ऐटिकेट्स का मतलब यह नही है कि आप रूल्स व रेगुलेशन फौलो करें, बल्कि ऐटिकेट्स का मतलब है कि आप चीजों को किस तरह से करते हैं. अपने फ्रैंड सर्कल में भी जब हम किसी को कुछ कह देते हैं तो उसे बुरा लगता है. जरा सोचिए यह तो एक ऐसा प्लेटफौर्म है जहां हमारे आप के अलाव और कई लोग हैं, जो प्रोफाइल को देखते हैं.

यहां अपडेट रहना और हर छोटीछोटी बात पर अपनी प्रतिक्रिया देना तो ठीक है लेकिन ऐटिकेट्स को ध्यान में रखना भी जरूरी है.

सोशल साइट्स पर इन ऐटिकेट्स का रखें ध्यान

फ्रैंड अनफ्रैंड करना

जब रीयल लाइफ में हमारी किसी से लड़ाई होती है या हम किसी बात से नाराज हो जाते हैं तो तुरंत उसे अपने फ्रैंडलिस्ट से अनफ्रैंड कर देते हैं और जब हमारे बीच सबकुछ ठीक हो जाता है तो फिर से फ्रैंड लिस्ट में शामिल कर लेते हैं, इस की वजह से लोगों पर निगेटिव इम्पैक्ट पड़ता है. वे देख कर कमैंट करते हैं कि इन का ड्रामा तो लगा रहता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...