गर्मियों में घर में लगे पेड़-पौधों का विशेष रूप से ध्यान रखना पड़ता है. अब कुछ ऐसे स्मार्ट प्लांटर (गमले) ऑनलाइन उपलब्ध हो गए हैं, जो तय समय पर खुद ही पौधों को पानी दे सकेंगे.

इतना ही नहीं, इनमें ऐसे डिजाइन भी उपलब्ध हुए हैं, जिससे आप इनका घर की सजावट के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

कुछ ऐसे स्मार्ट गैजेट्स जो गर्मी में आपके पेड़-पौधों का विशेष ध्यान रखेंगे.

1. प्लांटी

यह एक इंटरनेट से जुड़ा पॉट (गमले) है. स्मार्टफोन ऐप से आप गमले में पानी की स्थिति, तापमान, रोशनी आदि का स्तर जान सकेंगे. अगर आपने ज्यादा धूप में पौधों को रखा है तो आपको प्लांटी की ऐप पर सूचना मिल जाएगी. इसमें आप पानी भी स्टोर कर सकते हैं. केवल ऐप के विकल्प से पौधों को कभी भी पानी दे सकते हैं.

कीमत- 5,123 रुपए

2. रेनी पॉट

कोरिया की एक कंपनी ने घरों में सजावट के लिए "रेनी पॉट" बनाया है. इसमें ऊपर की ओर एक बादल बना है, जिसके जरिए आपको पौधों में पानी डालना होता है. इसमें आप पानी भरकर रख सकते हैं. इसके बाद इसमें से धीरे-धीरे पौधों पर पानी गिरता रहेगा. पानी खत्म होने पर ऐप पर सूचना भी मिल सकती है. इसे दीवारों पर भी लगाया जा सकता है. यह कई रंगों में उपलब्ध है.

कीमत- 1,037 रुपए

3. प्लांट सेंसर

चीन की एक कंपनी कोबाची ने पौधों के लिए खास वाई-फाई सेंसर बनाया है. यह केवल वाई-फाई पर काम करता है. आपको केवल इसे गमलों से जोड़कर रखना होगा. इसके बाद यह अपने आप पौधे की स्थिति का विश्लेषण कर पानी, पौधे की स्थिति और मिट्टी तक की जानकारी दे देगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...