पैनासोनिक ने मंगलवार को भारत में तीन नये डिवाइस मार्केट में लॉन्च किए हैं. इनमें दो स्मार्टफोन्स शामिल हैं, टफपैड एफज़ेड-एफ1 और टफपैड एफजे़ड-एन1 और इसके अलावा टफपैड एफज़ेड-ए2 टैबलेट भी लॉन्च किया गया है. बिज़नेस क्लासेज के लिए बनाए गए इन तीनों प्रीमियम डिवाइसेज की सबसे खास बात है, इसकी मज़बूती और टिकाऊ होना है. इनकी लॉन्चिंग पर ये ही बताया गया कि ये डिवाइस मुश्किल परिस्थितियों में भी आपके साथ बने रहेंगे.

लॉन्च किये गए इन स्मार्टफोन्स में से एक फोन एंड्रॉयड डिवाइस है, इसकी कीमत लगभग 99,000 रुपये तय की गई है और दूसरा स्मार्टफोन विंडोज10 पर आधारित मोबाईल है, इसकी कीमत 1,09,000 रुपये निर्धारित की गई है. वहीं इनके अलावा टैबलेट भी एंड्रॉयड बेस्ड ही है, जो कि 1,20,000 रुपये की कीमत के साथ इनमें सबसे महंगा डिवाइज है. इस कीमत के अलावा इस पर टैक्स अतिरिक्त होगा.

नये लॉन्च किए गए पैनासोनिक स्मार्टफोन्स के सारे स्पेसिफिकेशन एक जैसे ही हैं, फ़र्क सिर्फ इनके ऑपरेटिंग सिस्टम्स का है. टफपैड एफज़ेड-एफ1 फोन, विंडोज़10 आईओटी मोबाइल इंटरप्राइज़ ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और टफपैड एफज़ेड-एन1 स्मार्टफोन, एड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करता है. इनके स्पेसिफिकेशन में इन स्मार्टफोन्स में 2.3 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 801 चिपसेट के साथ 2 जीबी रैम उपलब्ध है. इनका डिस्प्ले एचडी और 4.7 इंच का है. इन फोन्स की बैटरी की क्षमता 1,400 घंटे तक के स्टैंडबाय टाइम देने की है. इसका इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है. दोनों ही स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल के रेयर या बैक कैमरा हैं और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...