हौलीवुड की साइंस फिक्शन मूवीज में आप ने फोल्डिंग स्क्रीन कंप्यूटर, स्किन स्क्रीन और कई नायकनायिकाओं को ऐसी ड्रैस पहने देखा होगा जो जरूरत पड़ने पर टच स्क्रीन में बदल जाती हैं. फिल्मों में ऐसा वीएफएक्स तकनीक और स्पैशल इफैक्ट की मदद से किया जाता है. पर अब गूगल ऐसे स्मार्ट फैब्रिक वाले कपड़ों को मार्केट में लाने की तैयारी में है जो जरूरत पड़ने पर टच स्क्रीन में बदल जाएंगे.

गूगल के एडवांस्ड टैक्नोलौजी ऐंड प्रोजैक्ट्स यानी एटीएपी प्रयोगशाला के ‘प्रोजैक्ट जैकार्ड’ के तहत जिन धागों का विकास किया जा रहा है वे टच सैंसेटिव और मजबूत दोनों होंगे, ताकि उन से कोई भी कपड़ा बनाया जा सके. टच सैंसेटिव धागों में पतले, मिश्र धातुओं को कपास या रेशम के मानक धागों के साथ मिलाया जाएगा.

सुचालक धागे, टच और जैस्चर सैंसेटिव क्षेत्रों को कपड़े की निश्चित जगहों पर बुना जा सकता है जिन का जरूरत के अनुसार टच स्क्रीन की तरह उपयोग किया जा सकता है. गूगल के इस कपड़े से बना परिधान एक चलतेफिरते कंप्यूटर के समान होगा. इस फैब्रिक से कपड़े बनाने में डेनिम कपड़े बनाने वाली कंपनी लिवाइस ने दिलचस्पी दिखाई है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...