नए साल के साथ ही कई नई चीजें हमारा इंतजार कर रही हैं, तो कई चीजों का इंतजार हमें भी है. जी हां! यहाँ बात हो रही है उन कमाल के गैजेट्स की जिनका यूजर्स को बेसब्री से इन्तजार है. यह गैजेट्स साल 2016 में लॉन्च होंगे.

वैसे तो हर साल ही टेक्नोलॉजी की दुनिया में कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है. हर साल ही कुछ नए और बेहद कमाल के गैजेट्स बाजार में धमाल मचाते हैं. आइये देखते हैं 2016 में लॉन्च होने वाले कुछ शानदार गैजेट्स, जिनका यूजर्स को है इन्तजार-

1. माइक्रोसॉफ्ट होलोलेंस
माइक्रोसॉफ्ट होलोलेंस एक ऐसा डिवाइस है जिसने वर्चुअल रियलिटी और ऑगमेंटेड रियलिटी टेक्नोलॉजी को साथ ला दिया है. इसकी कीमत $300 यानि लगभग 2 लाख रुपये होगी.

2. सोनी वीआर हेडसेट
वीआर हेडसेट की लिस्ट में एक और नाम है सोनी के प्लेस्टेशन वीआर का. कंपनी ने इसे लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है. यह डिवाइस सोनी के प्लेस्टेशन 4 साथ काम करेगा.

3. एचटीसी वीआर हेडसेट
एचटीसी वाइव भी एक तरह का वर्चुअल रियलिटी पर आधारित हेडसेट है. एचटीसी ने अपने इस हेडसेट के लिए वाल्व गेमिंग कंपनी के साथ मिलकर काम किया है. हालांकि यह हेडसेट इसी साल 2015 में लॉन्च होना था, लेकिन अब यह 2016 में लॉन्च किया जाएगा.

4. वीआर आधारित ओकुलुस रिफ्ट
साल 2016 वर्चुअल रियलिटी स्पेस के लिए काफी बढ़िया रहेगा. उम्मीद है कि फेसबुक वीआर सिस्टम ओकुलुस रिफ्ट भी अगले साल जल्द ही मार्केट में होगा. यह एक तरह का वीआर हेडसेट होगा जिसे कनेक्ट करने के लिए कंप्यूटर की आवश्यकता होगी और यह एक एक्सबॉक्स कंट्रोलर के जरिए काम करेगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...