ज्यादातर लोगों को पता ही नहीं चलता, कि कब उनके Computer में कोई Virus या स्पाईवेयर आ गया है. स्पाईवेयर एक तरह का Virus है, जो आपके Computer में चुपचाप रहते हुए आपके सीक्रेट डेटा पर नजर रखता है और जरूरी सूचनाओं को अपने निर्माता हैकर्स के पास भेज देता है. आपके Computer में Virus इन्फेक्शन महीनों तक रहता है और Virus या स्पाईवेयर आदि मजे से अपना काम करते रहते हैं. पता तब लगता है, जब Hard Disk क्रैश या डेटा लॉस जैसा कोई बड़ा नुकसान हो जाता है. Virus या स्पाईवेयर इन्फेक्शन को पहचानना बहुत मुश्किल नहीं है. Virus इन्फेक्शन के गंभीर रूप लेने से पहले Computer में उनके संकेत दिखाई देते हैं.

कंप्यूटर बहुत धीमा

कंप्यूटर बहुत धीमा हो गया है और किसी भी Software को खोलने में ज्यादा समय ले रहा है, तो इसका मतलब है कि Computer की मेमोरी और सीपीयू का एक बड़ा हिस्सा Virus या स्पाईवेयर की प्रोसेसिंग में व्यस्त है. ऐसे में कंप्यूटर शुरू होने और इंटरनेट एक्सप्लोरर पर वेब पेज खुलने में देर लगती है.

ब्राउजर सेटिंग्स में बदलाव

आपके ब्राउजर का होमपेज अपने आप बदल गया है, तो बहुत संभव है कि आपके Computer में किसी स्पाईवेयर का हमला हो चुका है. होमपेज उस वेबसाइट या वेब पेज को कहते हैं, जो इंटरनेट ब्राउजर को चालू करने पर अपने आप खुल जाता है. आमतौर पर हम Tools मेन्यू में जाकर अपना होमपेज सेट करते हैं, जो अमूमन आपकी पसंदीदा वेबसाइट, सर्च इंजन या ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली सविर्स जैसे ई-मेल आदि होता है. पीसी में घुसा स्पाईवेयर आपको किसी खास वेबसाइट पर ले जाने के लिए इसे बदल देता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...