क्या आपके साथ भी कई बार ऐसा होता है कि अपनी फाइलों और फोल्डरों को सहेजने, बैक-अप लेने, दो कंप्यूटरों के बीच फाइलें लाते ले जाते या कई बार कम्प्यटर को फॉरमेट करने के चलते आपके सिस्टम में कब एक ही फाइल की बहुत सारी कॉपीज बन जाती हैं और आपको पता ही नहीं चलता. ऊपर से इनमें से कई बार कुछ बीच-बीच में खुद ही एडिट भी हो जाती हैं, और जबकि इनमें से कुछ कुछ वैसी ही पड़ी रहती हैं.

कम्प्यूटर में काम करते समय, एकाद बार जब एकदम सो आपको सही फाइल की जरूरत पड़ती है, तो आपको समझ ही नहीं आता है कि आप इनमें से कौन सी फाइल को इस्तेमाल में लें. ये फाइल या वो जिसका डुप्लीकेट हो गया है. इसके साथ ही ये समस्या भी होती है कि आप समझ नहीं पाते हैं कि कौन-सी फआइल नयी है, कौन-सी पुरानी, कौन-सी छोटी, कौन-सी बड़ी और कौन-सी सबसे ज्यादा अपडेटेड आदि.

तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस समस्या का समाधान कर सकता है डुप्लीकेट फाइल सर्चर (Duplicate Files Searcher), जो आपके सिस्टम में डुप्लीकेट फाइल्स को ढूंढता है, फिर उनके बीच तुलना करता है और उन्हें खोलकर, आपको देखने का मौका देता है तथा इसके बाद आपको गैरजरूरी फाइलों को डिलीट करने की सुविधा भी देता है.

यहां हम आपको बता देना चाहते हैं ये सॉफ्टवेयर सब एक ही जगह से कर लेता है. एक बेहद जरुरी बात कि सिर्फ हर्ड ड्राइव (Hard Drive) ही क्यों, CD, पेन ड्राइव (Pen Drive), DVD आदि पर रखी सभी फाइलों को भी, यह दूसरी फाइलों के साथ कम्पेयर करके नतीजे दिखाता है. खास बात यह है कि अगर फाइलों के नाम अलग-अलग हों, मगर मैटर या कंटेंट एक समान हो तो ये सॉफ्टवेयर उसकी जानकारी भी दे सकता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...