व्हाट्सऐप अब सभी के लिए एक ऐसा ऐप बन गया है, जिस पर सभी अपनी पर्सनल बातें कर सकते है. अपनी पर्सनल फोटो शेयर कर सकते है. लेकिन अपनी बातों और फोटो को पर्सनल रखने के लिए हमें हमारी व्हाट्सऐप की चैट एवं फोटो डिलीट करना होता है. लेकिन अब अपके व्हाट्सऐप पर एक बार मैसेज पढ़ने और फोटो देखने के बाद अपने आप डिलीट हो जाएगा. इसके लिए आपको टाइम सेट करना होगा कि कितनी देर आप व्हाट्सऐप के मैसेज और फोटो रखना चाहते है.

व्हाट्सऐप, मैसेज पढ़ने के बाद अपने आप मैसेज डिलीट करने की सुविधा नहीं देता है. इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको एक थर्ड पर्टी ऐप Kaboom  डाउनलोड करना होगा. व्हाट्सऐप के अलावा फेसबुक, ट्विटर और गूगल हैंगआउट पर भी सेल्फ डिस्ट्रक्टिव मैसेज (पढ़ने के बाद अपने आप डिलीट होने वाला मैसेज) भेज सकते है.

इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Kaboom ऐप डाउनलोड करना होगा. ऐप डाउनलोड करने के बाद जब आप इसे रन करेंगे तो यह आपको मैसेज टाइप करने और फोटो एड करने का ऑप्शन देगा. इसके बाद आप सेल्फ डिस्ट्रक्टिव मैसेज का टाइम निश्चित करके अपने दोस्त को भेज सकते है. सेल्फ डिस्ट्रक्टिव मैसेज आपके टाइम के हिसाब से विजिबल होता है. सेल्फ डिस्ट्रक्टिव मैसेज का समय आप एक व्यू से 1000 दिन तक सेट कर सकते है.

ये मैसेज आपके दोस्तों को एक लिंक के रूप में दिखाई देगा. जिस पर क्लिक करने से आपके दोस्त मैसेज देख पाएंगे.

समस्याएं

इसकी सबसे बड़ी समस्या यह है कि, इसके मैसेज एक लिंक के रूप में दिखने की वजह से यूजर्स इसे मॉलवेयर समझ सकते है और मैसेज पर क्लिक करने की बजाए मैसेज डिलीट भी कर सकते है. Kaboom फिलहाल इतनी मशहूर ऐप नहीं है, इसलिए यूजर्स को इसकी ज्यादा जानकारी नहीं हैं. हालांकी Kaboom सेल्फ डिस्ट्रक्टिव मैसेज पर अभी और काम कर रहा है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...