अभी तक आप ने थ्रीडी प्रिंटर्स, थ्रीडी मूवीज के बारे में सुना होगा, यहां तक कि अभी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘जंगल बुक’ को भी आप ने थ्रीडी में खूब ऐंजौय किया होगा और आगे भी इस तरह की मूवीज आती रहें, ताकि आप को खुद को अलग तरह से ऐंटरटेन करने का मौका मिल सके. ऐसी इच्छा आप मन ही मन रखते होंगे. लेकिन क्या कभी आप के दिमाग में थ्रीडी औफिस के बारे में खयाल आया है तो 100% आप का जवाब न में ही होगा, क्योंकि आप के दिमाग में वही पुराने प्लेटफार्म पर तैयार होने वाले औफिसों की इमेज जो बनी हुई है. जिस में बैठने के लिए वही फर्नीचर जो आमतौर पर आप को हर जगह देखने को मिल जाता है, दीवारों पर भी वही पुरानी डिजाइनिंग, जिसे देख कर कुछ भी नया नहीं लगता. औफिस में नया होता है तो सिर्फ हमारे आइडियाज से किसी प्रोजैक्ट को बेहतर दिशा मिल पाती है या फिर हमारे बेहतर कार्य से कंपनी प्रौफिट में चली जाती है लेकिन बाकी सब चीजें वही पुरानी.

लेकिन आप ही सोचिए अगर आप को थ्रीडी औफिस में काम करने का मौका मिले तो कैसा लगेगा. शायद आप यह बात सोच कर ही कल्पनाओं की दुनिया में चले जाओगे. आप सोचेंगे कि जब कल्पनाएं इतनी खूबसूरत हैं तो हकीकत में कितना अच्छा लगेगा ऐसे औफिस में काम करना. असल में अब यह कल्पना नहीं बल्कि हकीकत में बदल गया है. क्योंकि दुनिया का पहला थ्रीडी प्रिंटेड औफिस दुबई में खोला गया. जब इसे लोगों ने देखा तो उन की आंखें फटी की फटी रह गईं. क्योंकि औफिस दिखने में जितना खूबसूरत था उतनी ही इस की तकनीक भी काबीलेतारीफ थी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...