treआज हर काम के लिए अलगअलग तरह के मोबाइल ऐप आ गए हैं. बस एक क्लिक किया और काम हो गया. अब तो ऐप को इंस्टौल करने के लिए कई लुभावने औफर भी दिए जा रहे हैं. जैसे पहले रिचार्ज पर 100 एमबी 3जी डेटा फ्री, कैशबैक औफर. पहली राइड पर 30 प्रतिशत औफ वगैरहवगैरह. ये औफर्स हमें काफी अच्छे लगते हैं और हम बिना सोचेसमझे इस तरह के ऐप को अपने स्मार्टफोन पर इंस्टौल भी कर रहे हैं. पर क्या कभी आप ने ऐप के नुकसान की तरफ ध्यान दिया है?

जी हां, मोबाइल ऐप के भी कई नुकसान हैं, जिसे हम अपने फोन में इंस्टौल करते समय ध्यान नहीं देते. हमें तो बस लगता है कि हर एक ऐप हमारे फोन में होना चाहिए ताकि हम सब के सामने टशन दिखा सकें कि हम कितने मोबाइल फ्रैंडली हैं. यहां तक कि एक ही फंक्शन वाले दोदो ऐप रखते हैं. पर जरूरत से ज्यादा ऐप इंस्टौल करने के कई नुकसान हैं, आइए जानते हैं कैसेः

प्राइवेसी का खतरा

जब आप कोई ऐप इंस्टौल करते हैं तो आप का पर्सनल डाटा पब्लिसर के पास स्टोर हो जाता है, इस में आप का नाम, फोन नंबर, यहां तक कि कई ऐप में आप के बैंकिंग डिटेल्स भी सेव हो जाते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि इस से क्या हुआ, आप तो वैरिफाइड पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन हम आप को बता दें कि अमेरिकी इंजीनियरों के एक दल ने जीमेल सहित कई ऐप्स को सफलतापूर्वक हैक कर दिया है. इन ऐप में कितने भी सिक्योरिटी औप्शन क्यों न हो, लेकिन इस में प्राइवेसी का खतरा बना रहता है. इसलिए जरा संभल कर इस्तेमाल करें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...