मोबाइल, आज हमारी ज़िन्दगी में इतना महत्वपूर्ण है कि इसके बिना हम खाना-पीना सब भूल जाते है. मोबाइल के बिना हम ऐसा समझते हैं कि कोई भी काम नहीं हो सकता, चाहे फिल्म देखना हो या कंप्यूटर पर कुछ काम करना हो. सारी चीजे हम मोबाइल पर करना ही पसंद करते हैं. अगर आप अपने मोबाइल में फिल्में देखना पसंद करते हैं तो आपका मोबाइल घर की कुछ साधारण सी चीजों के इस्तेमाल से बहुत आसानी से प्रोजेक्टर में तब्दील हो सकता है.

इस प्रोजेक्टर की मदद से आप अपने घर में थिएटर का मजा ले सकते हैं. यह पैसे के साथ-साथ बिजली बचाने में भी आपकी मदद करेगा.

* गत्ते का बॉक्स

* साफ लेंस वाला मैग्निफाइंग गिलास

* एक पेपर क्लिप

* पेंसिल और रूलर

* पॉकेट नाइफ

* सिलिकॉन ग्रिप पेड

* डक्ट टेप

* एंड्राइड स्मार्टफोन

3.5" X 5.75" साइज के मोबाइल के लिए गत्ते के बॉक्स का साइज 7" X 6.75" X 4" होना चाहिए. इसे आप अपने मोबाइल की लम्बाई-चौड़ाई के हिसाब से भी काट सकते हैं.

पेंसिल की मदद से लेंस का व्यास (diameter) मार्क करें. और उसे काट कर छेद बना लें. मैग्निफाइंग गिलास का हैंडल हटा कर उसे बॉक्स में चिपकाएं. गिलास हिले नहीं इसके लिए उसमें डक्ट टेप लगा दें।

फोन रखने के लिए पेपर क्लिप का इस्तेमाल कर उसका स्टैंड बना लेंडार्क रूम में बॉक्स को दीवार से उचित दूरी पर रखें. फोकस को सेट कर आप अपने मोबाइल को प्रोजेक्टर बना कर फिल्म का आनंद उठा सकते हैं

अगर आप अपने मोबाइल की स्क्रीन को रोटेट करना चाहते हैं तो स्क्रीन रोटेशन कन्ट्रोल एप्लीकेशन की मदद से आसानी से कर सकते हैं. इसके बाद फोन की ब्राइटनेस को फुल कर दें. इसकी मदद से दीवार पर इमेज ज्यादा साफ दिखाई देगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...