साल 2016 स्मार्टफोन के लिए बहुत अच्छा रहा. इस साल बाजार में कम कीमत में अच्छे स्मार्टफोन्स की भरमार रही. कुछ फोन तो बहुत लोकप्रिय हुए और कुछ कब आए और कब गए पता ही नहीं चला. यहां हम आपको बता रहे हैं साल के कुछ हाई बजट स्मार्टफोन के बारे में जिन्हें लोगों ने काफी पसंद किया. इनमें मोटोरोला, सैमसंग और शाओमी, एसस समेत कई कंपनियों के स्मार्टफोन्स शामिल हैं.

1. एसस जेनफोन 3 मैक्स

कीमत: 17,9991 रुपये

एसस जेनफोन 3 मैक्स को भारत में 17,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. 4100 mAh की बैटरी वाला यह फोन 30 दिन तक स्टैंडबाइ मोड में रह सकता है. 20 घंटें का टॉकटाइम देने वाला यह 3जी फोन है. मिड-रेंज के इस स्मार्टफोन में 3जीबी रैम, फिंगरप्रिंट सेंसर, 5.5 इंच का फुल एचडी डस्प्ले, 32 जीबी स्टोरेज, 16 मेगापिक्सल बैक कैमरा और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है.

2. मोटोरोला मोटो जी

कीमत: 39,9996 रुपये

मोटोरोला के फ्लैगशिप स्मार्टफोन मोटो जी ने अपने स्पेसिफिकेशंस से यूजर्स और विशेज्ञों को काफी प्रभावित किया है. दुनिया के सबसे स्लिम स्मार्टफोन्स में से एक इस फोन में हाई क्वॉलिटी कैमरा है.

3. एलजी वी20

कीमत: 54,999 रुपये से भारत में शुरू

एलजी वी20 स्मार्टफोन में गूगल नहीं है. इसमें ऐंड्रॉयड 7.0 नॉगट वर्जन है. इसका प्रोसेसर जबरदस्त है और इसकी ऑडियो रेकॉर्डिंग और ऑडियो ऑउटपुट भी बढ़िया है. इस फोन में ड्यूल ब्लैक कैमरा लगा है.

4. गूगल पिक्सेल XL

कीमत: 67,000 रुपये से भारत में शुरू

गूगल पिक्सल और पिक्सल XL इस साल लॉन्च होने वाले अच्छे स्पेसिफिकेशंस वाले स्मार्टफोन्स में से एक हैं. फोन में मौजूद गूगल असिस्टेंट और कैमरे आपको एक अलग फिलींग देगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...