तकनीकी तो एक ऐसा विषय है जिसमें कि हमेशा से क्रान्तिकारी बदलाव होते रहे हैं, पर डिजिटल होना जितना फायदेमंद होता है, उतना ही नुकसानदायक भी हो सकता है. अगर आप अपने फोन या लैपटॉप की सुरक्षा में जरा भी सावधानी बरतने से चूक गए, तो आपका फोन और लैपटॉप कई वॉयरसो का शिकार हो सकता है. इन्हें तकनीकी भाषा में मालवेयर और रेनसमवेयरों भी कहते हैं. और ये बात आपको जानना जरुरी है कि फोन पर होने वाले इन हमलों से बचने के लिए आपको एंटीवॉयरस की जरुरत होती है.

अगर आप अक्सर ऑनलाइन  ही काम करते हैं, तब तो आपका सुरक्षित रहना और भी जरुरी हो जाता है. सुरक्षा के लिहाज से आपके पीसी और स्‍मार्टफोन्स में एंटीवॉयरस का होना बेहद जरूरी है. अगर आप बाजार से एंटीवॉयरस खरीदना नहीं चाहते तो आप इन्हें ऑनलाइन भी प्राप्त कर सकते हैं. आज के समय पर तो ऑनलाइन कई फ्री एंटीवॉयरस उपलब्‍ध हैं. इन्‍हें डाउनलोड करके आप सिर्फ आप अपने पीसी को ही नहीं बल्कि फोन को भी सुरक्षित रख सकते हैं. इसके अलावा इन्टरनेट से जुड़े कई सारे काम बिना किसी ऑनलाइन खतरे के, कर सकते हैं.

आज हम आपको कुछ ऐसे एंटीवॉयरसेस के बारे में बताऐंगे जो आपके स्‍मार्टफोन और पीसी को खतरे से सुरक्षित रखेंगे.

अवास्त फ्री एंटीवॉयरस

अवास्‍त का यह फ्री एंटीवॉयरस आईटी सेक्टर में कई एवार्ड जीत चुका है. आपके फोन को एक रियलटाइम प्रोटेक्‍शन देने के लिए अवास्‍त का फ्री वर्जन सबसे उपयुक्त एंटीवॉयरस है. अवास्‍त साफ्टवेयर, वॉयरस और एडवेयर आदि को डिटेक्‍ट करके उन्‍हें डिवाइस में आने से रोक देता है. इसके अलावा अगर आप अपने फोन या पीसी को प्रिंटर, टेलीफोन लाइन और टीवी के डिवाइसेस से जोड़ते हैं, तब भी अवास्‍त कनेक्शन नेटर्वक को स्‍कैन करके कई वॉयरसेस और अन्य मालवेयरस को आपके पास आने से रोकता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...