गूगल ने अपने ‘गूगल फॉर इंडिया’ कार्यक्रम के दौरान सार्वजनिक वाई-फाई प्लेटफार्म गूगल स्टेशन, यूट्यूब गो लांच किया. गूगल स्टेशन मॉल, रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप, कैफे, विश्वविद्यालय जैसी जगहों पर लगाए जाएंगे.

इसके साथ ही गूगल अस्सिटेंट के हिंदी में लांच करने की घोषणा की गई, जोकि साल के अंत तक उपलब्ध होगा. यह गूगल के मोबाइल मैसेजिंग एप allo के साथ मिलेगा.

कंपनी ने इसके अलावा तीन सीरीज एक्सेस, प्लेटफार्म और प्रोडक्ट गूगल प्ले, क्रोम, यूट्यूब गो, गूगल स्टेशन, गूगल डुओ और allo सेवाओं की घोषणा की है.

गूगल के अधिकारी सीजर सेनगुप्ता ने बताया, “हर सेकेंड तीन भारतीय ऑनलाइन आते हैं और हम उनके लिए सुनिश्चित करते हैं कि उनका अनुभव बेहतरीन हो और उनके काम का हो. लेकिन पहले के लोग जो इंटरनेट से जुड़े और आगे के अरबों लोग जो इससे जुड़ेंगे, उन दोनों की जरूरतें और उम्मीदें बिल्कुल अलग है. और हम इसके लिए काम कर रहे हैं कि आनेवाले सालों में लोग तकनीक का किस तरह से इस्तेमाल करेंगे.”

गूगल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जॉन गियान्नड्रेया का कहना है, “गूगल अब 100 भाषाओं में ट्रांसलेट करता है और इनमें से 12 भाषाएं भारत की है.”

गूगल के चैटिंग गूगल ड्यू और गूगल एलो के प्रोडक्ट लीडर अमित फुले का कहना है कि भारत और अमेरिका में सबसे ज्यादा लोग डुओ का इस्तेमाल कर रहे हैं और एलो को भारत में जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है.

क्या है allo?

गूगल एलो एक नया स्मार्ट मैसेजिंग एप हो जो यूजर को प्लानिंग बनाने, इंफॉर्मेशन पाने और अपने आप को आसानी से अभिव्यक्त करने में मदद करता है. यह सारी चीजें चैट के अंदर ही कर सकते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...