भारत और चीन की गिनती दुनिया के सबसे बड़े मोबाइल हैंडसेट्स बाज़ार में होती है. खासतौर से भारत में तो मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने वालों की संख्या लगातार तेज़ी से बढ़ रही है. अब एक रिसर्च रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि भारत का मोबाइल फोन बाज़ार इस साल 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 25 करोड़ हैंडसेट्स पर पहुंच जाएगा. इसके साथ ही इस रिसर्च रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इनमें ज़्यादा संख्या उन हैंडसेट्स की होगी, जिनकी कीमत 5 हज़ार रुपये से कम है.

साइबरमीडिया रिसर्च (सीएमआर) की भारतीय मोबाइल हैंडसेट बाजार रिपोर्ट में कहा गया है, मौजूदा परिदृश्य की समीक्षा तथा ऐतिहासिक रुख के विश्लेषण से पता चलता है कि 2016 में भारत का मोबाइल हैंडसेट बाजार पिछले साल की तुलना में 4 फीसदी बढ़ जाएगा औऱ 25 करोड़ इकाई का रहेगा.

रिपोर्ट में कहा गया है कि स्मार्टफोन खंड 2015 औसत 32 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 9.5 करोड़ इकाई का रहा. एक साल पहले यह 7.7 करोड़ इकाई था. रिपोर्ट में कहा गया है कि 2016 में 4जी हैंडसेट की बिक्री पांच करोड़ इकाई रहने की उम्मीद है.

4जी हैंडसेट्स की बिक्री बढ़ने औऱ 4जी मोबाइल सर्विसेज़ का विस्तार होने से भारत का डिजिटल संसार बदल जाएगा. इंटरनेट की स्पीड इतनी तेज़ हो जाएगी कि बॉलीवुड की लंबी-लंबी फिल्में मिनटों में डाउनलोड हो जाएंगी. तब सिर्फ मनोरंजन ही नहीं, बल्कि स्मार्टफोन पर बैंकिंग, ई-कॉमर्स और शेयर-कमोडिटी ट्रेडिंग भी काफी आसान हो जाएगी. अगर 4जी हैंडसेट्स की कीमत कम होगी, तो अधिकांश भारतीय भी इस स्मार्टफोन क्रांति से जुड़कर फायदा उठा सकेंगे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...