पहली ही नजर में अपनी शक्ल और सूरत से औस्ट्रेलिया के महान लैग स्पिन गेंदबाज शेन वार्न जैसे दिखने वाले छोटे कद के हैंडसम पाकिस्तानी लैग स्पिनर यासिर शाह गेंदबाजी भी उन्हीं के स्टाइल में करते हैं. और जब उन दोनों के बीच इतना कुछ मिलताजुलता है तो फिर यासिर शाह का रिकौर्ड बनाना तो बनता ही है.

यासिर शाह ने गुरुवार, 6 दिसंबर, 2018 को अबुधाबी में टेस्ट क्रिकेट का 82 साल पुराना रिकौर्ड तोड़ दिया. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन बल्लेबाज विल समरविले को आउट कर के अपने 200 शिकार पूरे किए. इस तरह वे टेस्ट क्रिकेट में सब से तेजी से 200 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए.

यासिर शाह ने औस्ट्रेलिया के लैग स्पिनर क्लेरी ग्रिमट के 36 टेस्ट मैचों में 200 विकेट लेने के रिकौर्ड को पीछे छोड़ दिया. क्लेरी ग्रिमट ने साल 1936 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में यह रिकौर्ड बनाया था.

टेस्ट क्रिकेट में सब से तेजी से 200 विकेट पूरे करने के मामले में भारत के रविचंद्रन अश्विन तीसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 37 मैचों में यह मुकाम हासिल किया था. इस तरह देखा जाए तो टेस्ट क्रिकेट में सब से तेज 200 विकेट लेने वाले पहले 3 गेंदबाज स्पिनर ही हैं.

2 मई 1986 को जनमे यासिर शाह को 200 विकेट के इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए 5 विकेटों की जरूरत थी. इस मैच की पहली पारी में उन्होंने 3 विकेट लिए थे. इस से उन का इंतजार लंबा हो गया था. लेकिन गुरुवार को उन्होंने यह कमाल कर ही दिया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...