बात करे डब्ल्यूडब्ल्यूई के रेसलर्स के बारे में तो वो टैलेंटेड एथलीटों में गिने जाते हैं. आज हम आपको उन रेसलरों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने सिर्फ रेसलिंग में ही नहीं बल्कि दूसरे अन्य खेलों में भी सफलता हासिल की है.

स्टोन कोल्ड

स्टोन कोल्ड एक ऐसे नाम हैं जिन्होंने कई अन्य स्पोर्ट्स में अपने हाथ अजमाए और उनमें जीत हासिल की. सबसे पहले शुरुआत करते हैं फुटबौल से, जब वे अपने स्कूल में थे तब उन्होंने कई चैंपियनशिप जीती थी. वे एक प्रोफेशनल बेसबौलर भी रह चुके हैं पर उनका फुटबौल करियर काफी अच्छा रहा. साल 1986 में उन्होंने ग्रीन मीन टीम की तरफ से खेलते हुए अपनी टीम को टूर्नामेंट जिताया था.

द रौक

रौक रेसलिंग करियर बनाने से पहले वे रग्बी खेलने के लिए जाने जाते थे. वे अपनी टीम के डिफेंडर हुआ करते थे. वे सिर्फ रग्बी ही नहीं बल्कि फुटबौल की काफी अच्छा खेलते थे. कौलेज के दिनों में वे अपनी फुटबाल टीम के कप्तान हुआ करते थे. साल 1995 में रेसलिंग में डेब्यू करने से पहले वे फुटबौल करियर के लिए पहचाने जाते थे.

बौबी लैश्ली

बौबी को लोग ज्यादातर डब्ल्यूडब्ल्यूई करियर के लिए जानते हैं पर उनके पास कई अन्य स्पोर्ट्स खेलने का भी एक्सपीरियंस हैं. साल 1997 और 1998 में लगातार दो साल तक नेशनल अमैच्युर रेसलिंग चैंपियनशिप जीती, वे यही पर नहीं रुके. उन्होंने UFC में भी अपने हाथ अजमाए और वहां भी अपने टैलेंट को दिखाते हुए नाम कमाया.

बिल गोल्डबर्ग

कौलेज दिनों में वे जौर्जिया बुलडौग की तरफ से फुटबौल खेला करते थे. वे सिर्फ फुटबौल खेलते ही नहीं खेलते दिखे बल्कि उन्होंने UFC के लिए कमेंटरी तक की है. रही बात उनके डब्ल्यूडब्ल्यूई करियर की तो उसके बारे में सब जानते हैं कि वे रेसलिंग की दुनिया में बड़े नाम हैं और आगे भी रहेंगे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...