कभी साधारण जीवन जीने वाले भारतीय टीम के स्टार स्पिनर रविन्द्र जडेजा आज क्रिकेट सेलिब्रिटी बन गएं हैं. उनके पास दो लग्जरी औडी कार हैं. 2016 में उन्हें 97 लाख रुपए की औडी Q 7 गिफ्ट में मिली थी. ये गिफ्ट उन्हें उनके ससुर ने शादी से पहले दिया था. जडेजा साधारण परिवार से आते हैं और उनका बचपन भी मुश्किलों में बीता, रविन्द्र जडेजा के पिता एक सिक्युरिटी गार्ड का काम किया करते थे जिसकी वजह से घर खर्च चलाना काफी मुश्किल था क्योंकि उनके पिता की तनख्वाह इतनी नही थी के वो अपने सपनो को पुरा कर पाएं.

रवींद्र जडेजा का जन्म गुजरात की एक छोटी सी जगह नवागाम में हुआ. उनके पिता एक प्राइवेट कंपनी में सिक्युरिटी गार्ड थे, जबकि मां नर्स थीं. आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण जडेजा और उनकी फैमिली के लिए क्रिकेटर बनने तक का सफर आसान नहीं रहा.

जडेजा की मां चाहती थीं कि बेटा क्रिकेटर बने. जबिक, पिता उन्हें डिफेंस में भेजना चाहते थे. जडेजा भी मां का सपना पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे थे, तभी अचानक 2005 में एक एक्सीडेंट में उनकी मां का निधन हो गया. इससे जडेजा इतने टूट गए थे कि क्रिकेट छोड़ने तक का मन बना लिया था.

हालांकि, बहनों के कहने पर वो खेल में लौटे और आज टीम इंडिया के स्टार औलराउंडर हैं. जडेजा की 2 बहने हैं. एक उनका रेस्टोरेंट का बिजनेस संभालती हैं.

रखते हैं दो ऑडी कार

जडेजा के कार कलेक्शन में दो औडी कार शामिल हैं, 2016 में उन्हें उनके ससुर ने औडी Q 7 गिफ्ट की थी. इसकी कीमत करीब 97 लाख रुपए है. इससे पहले से जडेजा के पास औडी Q 3 कार थी. कार के अलावा उन्हें घोड़ों का भी शौक है. जडेजा के फौर्म हाउस में कई शानदार घोड़े हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...