हाल ही में विराट कोहली के ‘पसंदीदा विदेशी खिलाड़ी’ के मामले में उनकी एक  की काफी आलोचना हुई. कोहली ने एक फैन को भारत से चले जाने को कहा था क्योकि उसका पसंदीदा खिलाड़ी विदेशी था. इस बात पर सोशल मीडिया पर लोगों ने कोहली के खिलाफ काफी तीखी प्रतिक्रिया दी और जम कर उनकी आलोचना की गई. इन सब के बीच पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने कहा कि ये सब कुछ कोहली ने भावनाओं में बह कर कह दिया. विश्वनाथन आनंद ने कहा कि सोशल मीडिया पर एक फैन के लिये ‘भारत से चले जाओ’ टिप्पणी करने के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली इमोशनल हो गए और अपना आपा खो बैठे. इस टिप्पणी के बाद कोहली को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया.

विश्वनाथन ने एक एजेंसी से हुई बातचीत में कहा कि, ‘मुझे लगता है कि उसने नियंत्रण खो दिया. वह थोड़ा भावुक हो गया और उसने वह बोल दिया जो सबसे पहले उसके दिमाग में आया. खेल में आपको सभी तरह के चरित्र मिलते हैं और यह वह चरित्र है जो उसके सबसे अनुकूल है.’

इस पर आगे वेलते हुए आनंद ने कहा कि शायद कोहली कमजोर लम्हे में घिर गया या वह अपने सर्वश्रेष्ठ मूड में नहीं था. यह मेरा नजरिया है. इसके बाद उसने नियंत्रण खो दिया. इसके अलावा इस मामले में काफी कुछ कहा और लिखा जा चुका है. तो बेहतर होगा इस पर और कुछ ना ही कहा जाए.

आपको बता दें कि लाइव बातचीत के दौरान एक प्रशंसक ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों की तारीफ करते हुए कोहली को जरूरत से अधिक तवज्जो देने की बात कही, जिसपर आक्रमक रवैया दिखाते हुए भारतीय कप्तान ने कहा कि, ‘मुझे नहीं लगता आपको भारत में रहना चाहिए.’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...