भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई से अपील की है कि खिलाड़ियों के साथ उनकी पत्नियों को भी पूरे विदेशी दौरों पर टीम के साथ रहने की इजाजत दी जाए. मालूम हो कि वर्तमान नीति के अनुसार, खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ की पत्नियां केवल दो सप्ताह तक साथ रह सकती हैं. सूत्रों के अनुसार कोहली ने पहले बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी के सामने इस मुद्दे को रखा, जिसने विनोद राय और डायना एडुलजी की अध्यक्षता में सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति (CoA) को इस बारे में बताया.

खबरों के मुताबिक सीओए ने इस संबंध में भारतीय टीम के मैनेजर सुनील सुब्रमण्यम से नियम बदलने के लिए औपचारिक अनुरोध करने के लिए कहा है.

एक सूत्र ने कहा, 'अनुरोध कुछ सप्ताह पहले किया गया था, चूंकि यह बीसीसीआई की नीति है, इसलिए प्रबंधक को पहले औपचारिक अनुरोध करना होगा. अनुष्का शर्मा विदेश में कोहली के साथ यात्रा कर रही हैं, हालांकि, विराट अब पुराने नियम को समाप्त करना चाहते हैं. उनके अनुसार एक नई नीति आनी चाहिए जहां पत्नियों को भारतीय टीम के साथ यात्रा करने की अनुमति दी जानी चाहिए.'

हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर हार के बाद ये बात उठी थी कि क्या पत्नियों को खिलाड़ियों के साथ दौरे पर होना चाहिए. ये विवाद पहले भी कई बार उठ चुका है. इंग्लैंड के खिलाफ बीच दौरे पर ही बोर्ड ने खिलाड़ियों की पत्नियों को वापस आने को कहा था.

इंग्लैंड दौरे पर ही उस समय विवाद हुआ, जब अनुष्का शर्मा टीम इंडिया के साथ लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग पहुंची. इसकी एक तस्वीर भी सामने आई, जिसमें अनुष्का पूरी टीम के साथ थीं. तस्वीर को लेकर बीसीसीआई को सोशल मीडिया पर लोगों का काफी गुस्सा झेलना पड़ा. इस दौरान लोगों ने सवाल उठाया कि बीसीसीआई आखिर क्यों किसी खिलाड़ी की पत्नी को आधिकारिक दौरे पर साथ रहने की अनुमति दे सकती है. खिलाड़ी वहां खेलने गए हैं या हनीमून पर.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...