राजकोट में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शौ के शानदार 134 रनों की बदौलत भारत ने मेहमान टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ शिकंजा कस लिया था, रही सही कसर कप्तान विराट कोहली और हरफनमौला खिलाड़ी रविंदर जडेजा की उम्दा बल्लेबाजी ने पूरी कर दी.

विराट कोहली ने 139 रन बनाए. यह उन का 24वां शतक था. वे डौन ब्रेडमैन के बाद सब से तेजी से 24 टेस्ट शतक पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं, जबकि रविंदर जडेजा ने अपने होम ग्राउंड पर नाबाद 100 रनों की पारी खेली. टेस्ट मैचों में यह उन का पहला शतक है.

इस के अलावा चेतेश्वर पुजारा की 86 रनों और ऋषभ पंत की 92 रनों की अच्छी पारी की बदौलत भारत ने 9 विकेट पर 649 रन बना कर पारी घोषित कर दी. भारत ने ये रन 149.5 ओवरों में 4.33 की बड़ी तेज औसत से बनाए हैं.

विराट कोहली का रिकौर्ड

189 गेंदों पर अपना शतक बनाने वाले विराट कोहली ने कुल 139 रन बनाए. यह उन का 72 टेस्ट मैचों में 24वां शतक है. वे वीरेंद्र सहवाग के 23 टेस्ट शतकों से आगे निकल गए हैं.

कप्तान के रूप में 17वां शतक जमाने वाले विराट ने घरेलू मैदान पर 3000 रन भी पूरे किए. इतना ही नहीं, उन्होंने तीसरे कैलेंडर ईयर में 1000 टेस्ट रन पूरे किए हैं. ऐसा करने वाले वे पहले भारतीय बल्लेबाज हैं, जबकि दुनिया के छठे बल्लेबाज हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...