भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का नाम दुनिया के टौप बल्लेबाजों में गिना जाता है. कप्तानी में भी कोहली का रिकौर्ड अभी तक बेहद शानदार रहा है. लेकिन जब बात आईपीएल की आती है तो कहानी पूरी तरह से बदल जाती है. बता दें कि आईपीएल में पिछले कई सीजन से कोहली आरसीबी की कप्तानी कर रहे हैं, लेकिन अभी तक अपनी कप्तानी में कोहली आरसीबी को आईपीएल खिताब जिताने में नाकामयाब रहे हैं. इस सीजन में भी आरसीबी का प्रदर्शन उम्मीदों के अनुरुप नहीं चल रहा है. आंकड़ों की भी बात करें तो विराट कोहली आईपीएल के सबसे खराब कप्तानों में शुमार हैं.

सबसे कम जीत का प्रतिशत

आरसीबी के कप्तान विराट कोहली का आईपीएल में जीत प्रतिशत सिर्फ 46.59 प्रतिशत है, जोकि सभी आईपीएल कप्तानों में सबसे खराब है. कोहली ने अपनी कप्तानी में कुल 88 मैच खेले हैं, जिनमें से उन्हें सिर्फ 41 मैचों में ही जीत मिली है, जबकि 44 में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं 3 मैच बेनतीजा रहे हैं.

sports

वहीं अपनी कप्तानी का लोहा मनवाने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी संभालने वाले एमएस धोनी इस मामले में सबसे टौप पर हैं. धोनी का कप्तान के तौर पर जीत प्रतिशत 59.06 है और उनकी टीम ने 2 बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया है. धोनी के बाद मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभालने वाले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम आता है, जिनका जीत प्रतिशत 58.82 है. तीसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा का नाम आता है, जिन्होंने अपनी कप्तानी में 58.02 प्रतिशत मैच जीते हैं. रोहित मुंबई को 3 बार आईपीएल विजेता बना चुके हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...